India News (इंडिया न्यूज), MP Weather News Today: मध्य प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है। रविवार को राजधानी भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में सुबह से ही तेज धूप देखी गई। तापमान में बढ़ोतरी के चलते अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। हालांकि, रात के समय कुछ इलाकों में ठंडी हवाएं चलीं, जिससे लोगों को हल्की राहत मिली। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के शहडोल, रीवा और जबलपुर संभाग के जिलों में हल्की बारिश हुई। अनूपपुर जिले में सबसे ज्यादा वर्षा दर्ज की गई, जबकि रीवा और डिंडौरी में बूंदाबांदी हुई।
अगले तीन दिन गर्मी बढ़ेगी
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में पिछले कुछ दिनों से चल रहा आंधी और बारिश का दौर रविवार से थम गया है। अगले तीन दिनों में तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 25-26 मार्च से प्रदेश में नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय हो रहे इस सिस्टम का असर मध्य प्रदेश में भी पड़ेगा।
सबसे ज्यादा और कम तापमान
रविवार को प्रदेश के बड़वानी जिले के तालुना में सबसे अधिक तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, सबसे ठंडी जगह पचमढ़ी रही, जहां न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा। रविवार को उज्जैन का न्यूनतम तापमान सबसे कम 16 डिग्री दर्ज किया गया। ग्वालियर में 16.3 डिग्री, जबलपुर में 16.4 डिग्री, भोपाल में 16.6 डिग्री और इंदौर में 18.4 डिग्री दर्ज किया गया।
25-26 मार्च के बाद मौसम में बदलाव
मध्य प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में तापमान और चढ़ सकता है। हालांकि, 25-26 मार्च के बाद मौसम में बदलाव की संभावना है। तब तक लोगों को गर्मी से बचाव के लिए सावधानी बरतनी होगी।