India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update:नवंबर महीने के शुरू होते ही मध्य प्रदेश में ठंड का असर नजर आने लगा है। राज्य के अधिकांश इलाकों में दिन में तेज धूप और रात के समय तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में सर्दी बढ़ने लगी है। इस समय सर्दी का प्रभाव धीरे-धीरे बढ़ रहा है, और आने वाले दिनों में यह और तीव्र हो सकता है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अक्टूबर के अंतिम दिनों में और नवंबर की शुरुआत से ही रात का तापमान गिरने लगा है। पचमढ़ी, जो मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन है, यहां की रातें सबसे ठंडी हो गई हैं। पचमढ़ी में रात का तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसके अलावा मंडला, रीवा, मलाजखंड, उमरिया, राजगढ़, बैतूल और अन्य जिलों में भी तापमान में गिरावट देखी जा रही है।
CG Weather Update: राजधानी समेत सभी राज्यों में ठंड की शुरुआत, पारा तीन डिग्री तक गिरा
प्रदेश के लगभग 32 शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से कम हो चुका है। रात को सर्द हवाएं चलने से ठंड का असर और बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 15 नवंबर के बाद प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड देखने को मिल सकती है। पिछले 10 सालों में यही ट्रेंड रहा है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, इंदौर में हवा की गुणवत्ता सबसे अच्छी रही। इंदौर के विजयनगर इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 51 दर्ज हुआ। जबकि ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन और जबलपुर में एयर क्वालिटी खराब रही। ग्वालियर में AQI 201, भोपाल में 146, उज्जैन में 133 और जबलपुर में 76 दर्ज किया गया।
MP News: संस्कृति संग साझे विकास की ओर अग्रसर, CM यादव ने किया सम्बोधन
Lungs Tumor Symptoms: फेफड़ों में ट्यूमर बनना एक बहुत ही गंभीर स्थिति है। इसका सबसे…
पर्थ टेस्ट के बाद भारत दौरे पर आई भारतीय टीम के खिलाफ दो दिवसीय मैच…
Aaj ka Rashifal: आज 26 दिसंबर, गुरुवार को चंद्रमा स्वाति से विशाखा नक्षत्र और फिर…
कराची के कुछ इलाकों के निवासियों ने बताया कि जब भी सर्दी का मौसम आता…
High Court Refused To Hear Of Lawyer Wearing Hijab: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज…
India News (इंडिया न्यूज)Pappu Yadav Announced Patna Bandh: बिहार के पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर…