India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इस समय हाड़ कंपाने वाली ठंड का दौर जारी है। कई शहरों में शीतलहर का प्रकोप देखा जा रहा है। बीते दिनों प्रदेश में इस सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई। शहडोल के कल्याणपुर और नर्मदापुरम के पचमढ़ी में तापमान गिरकर 1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। भोपाल, जबलपुर, रायसेन और शाजापुर समेत 9 जिलों में शीतलहर और पाला का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर प्रति चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जिससे सर्द हवाएं तेज हो गई हैं। यह स्थिति अगले 48 घंटों तक बने रहने की संभावना है। इन हवाओं के कारण रात के न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है।
प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान 20-25 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया है, जबकि रात का तापमान सामान्य से काफी नीचे है। शहडोल और पचमढ़ी में सबसे ठंडी रात रही, जहां तापमान 1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। उमरिया में 2.3 डिग्री, मंडला में 2.5 डिग्री और अमरकंटक में 3.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने भोपाल, जबलपुर, रायसेन, सीहोर, मंडला और शाजापुर समेत 9 शहरों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में ठंडी हवाओं के साथ पाला पड़ने की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
ठंड के साथ-साथ कई शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी चिंता का विषय बन गया है। भोपाल का AQI 209, जबलपुर का 161 और ग्वालियर का 158 रिकॉर्ड किया गया। हालांकि इंदौर और उज्जैन में वायु गुणवत्ता तुलनात्मक रूप से बेहतर रही।
UP Weather Update: बढ़ती सर्दी और शीतलहर का कहर, कोहरे का यलो अलर्ट हुआ जारी
India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: देहरादून के विकासनगर इलाके से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: RJD ने इस बार कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पूर्णिया के गुलमोहर हॉस्पिटल में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजनीति में एक चौंकाने वाला मोड़ आया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे, जिन्हें…