India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मकर संक्रांति के बाद आमतौर पर मध्य प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलती है, लेकिन इस बार मौसम के विपरीत स्थिति बनी हुई है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को हल्की धूप के बावजूद रात के समय सर्द हवाओं ने ठंडक बढ़ा दी। घने कोहरे की वजह से कई शहरों में दृश्यता (विजिबिलिटी) बेहद कम रही, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और शहडोल जैसे संभागों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। खासतौर पर रात के समय ठंड में बढ़ोतरी हुई है। नर्मदापुरम और रीवा संभाग के कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया है।
शुक्रवार-शनिवार की रात घने कोहरे ने ठंड बढ़ा दी। कई शहर जैसे ग्वालियर, शिवपुरी, छतरपुर और पन्ना में कोहरे का असर ज्यादा रहा। ग्वालियर एयरपोर्ट पर दृश्यता शून्य दर्ज की गई, जबकि शिवपुरी में दृश्यता 50 मीटर से कम रही।
मौसम विभाग ने गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर और दतिया समेत कई जिलों में घने कोहरे और शीतल दिन का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, रीवा और उज्जैन समेत अन्य जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे की चेतावनी दी गई है।
बीते दिन प्रदेश का सबसे ठंडा शहर शहडोल का कल्याणपुर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शिवपुरी, नौगांव, पचमढ़ी और राजगढ़ में भी तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। मौसम में यह बदलाव आने वाले दिनों में भी जारी रहने की संभावना है। लोगों को सलाह दी गई है कि ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें और कोहरे के दौरान वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं।
Crime News: अलवर के बहरोड़ में शुक्रवार रात 4 लोगों ने हाईवे स्थित एक मेडिकल…
India News(इंडिया न्यूज),Ghaziabad Loni Fire: गाजियाबाद के लोनी इलाके में रविवार सुबह कंचन पार्क कॉलोनी…
योल को उइवांग स्थित डिटेंशन सेंटर से एक नीली वेन में भारी सुरक्षा के साथ…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan news: सूर्यनगरी जोधपुर की गलियों में पाकिस्तान से आया एक…
India News (इंडिया न्यूज), Kalindi Kunj Road: अगर आप रोजाना काम के सिलसिले में दिल्ली…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार…