India News (इंडिया न्यूज),MP Weather Update: मध्य प्रदेश से मानसून विदा ले चुका है, लेकिन राज्य के 22 जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, देवास, ग्वालियर, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। इन जिलों में वज्रपात और झंझावात की भी संभावना जताई गई है।
कुछ जिलों में बारिश की संभावना
राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश का यह दौर बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात और झारखंड से मणिपुर तक फैली द्रोणिका के असर से हो रहा है। इसके अलावा पाकिस्तान के पास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है और राजस्थान से सटे मध्य प्रदेश पर एक प्रति चक्रवात का प्रभाव बना हुआ है। इस कारण जबलपुर और शहडोल संभाग के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है, जबकि बाकी हिस्सों में मौसम धीरे-धीरे शुष्क हो जाएगा।
तीन-चार दिनों में मानसून की विदाई
रविवार को सतना में 13 मिमी और खजुराहो में 0.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, ग्वालियर में अधिकतम तापमान 36.5°C दर्ज किया गया, जो पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा। भोपाल में 34°C, इंदौर में 32.6°C, जबलपुर में 33.8°C और पचमढ़ी में 29.2°C तापमान दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अगले तीन-चार दिनों में पूरे प्रदेश से मानसून की विदाई हो जाएगी। तब तक कुछ इलाकों में बारिश की संभावना बनी रह सकती है, जबकि अन्य क्षेत्रों में शुष्क मौसम रहेगा।
Sanjeev Arora ED Raids: आप सांसद संजीव अरोड़ा के घर ईडी का छापा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच तेज