India News (इंडिया न्यूज),MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मानसून का अंतिम चरण चल रहा है, जिसके साथ ही कुछ जिलों में हल्की बारिश और तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी और श्योपुर से मानसून के लौटने की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। उज्जैन संभाग के कुछ जिलों से भी जल्द ही मानसून की विदाई होगी, जबकि जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग से आखिरी में मानसून विदा होगा।
24 घंटों के दौरान हल्की बारिश के आसार
हालांकि, प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार बने हुए हैं। विशेष रूप से बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है। बाकी जिलों में, जिसमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर शामिल हैं, तेज धूप खिली रहेगी। इससे दिन का तापमान मामूली रूप से बढ़ सकता है, लेकिन रात के समय तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के CM आवास को आज अलविदा कहेंगे अरविंद केजरीवाल, जल्द होगा स्थानांतरण
बुधवार को सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा तापमान
बुधवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है। हालांकि, रात के तापमान में कमी आने की संभावना है और अलसुबह हल्की ओस के कारण गुलाबी सर्दी का अनुभव हो सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में दिन में तेज धूप और रात में ठंडक बढ़ेगी, जिससे मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में ठंड का असर दिखाई देगा।
Delhi Weather News: दिल्ली के मौसम का डबल वार, ठंड की दस्तक के बीच प्रदूषण का कहर बढ़ा