संबंधित खबरें
जबलपुर हाईकोर्ट से नीतीश भारद्वाज को झटका, जानें क्या था पूरा विवाद
भागवत के बयान पर उबल रही सियासत, CM मोहन यादव की एंट्री
पति की प्रेमिका की हत्या करने वाली महिला को आजीवन कारावास
जीतू पटवारी ने टीआई की लगा दी क्लास, जानें क्या है पूरा मामला
मोहन यादव सरकार के खिलाफ आज से सड़कों पर उतरेंगे कर्मचारी, जानें आंदोलन की वजह
ब्रेक फेल! महाकाल का दर्शन करने इंदौर से आए थे छात्र,हादसे के बाद भीड़ भड़क उठी
MP Weather Update
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड ने अपने पैर पसार लिए हैं, जहां रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। राजधानी भोपाल में दिन का तापमान सामान्य रहा, लेकिन रात की ठंड ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। वहीं, प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में सबसे कम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
प्रदेश के 8 जिलों में बर्फीली हवाओं की वजह से शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है, जबकि रीवा, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में मध्यम कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रात के तापमान में और गिरावट हो सकती है। साथ ही बर्फीली हवाओं और घने कोहरे की संभावना भी जताई गई है।
उज्जैन और जबलपुर संभाग के कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। ग्वालियर, भिंड और मुरैना में घने कोहरे ने विजिबिलिटी को काफी कम कर दिया। वहीं भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में दिन का तापमान थोड़ा बेहतर रहा, लेकिन रात में ठंड ने दस्तक दे दी।
प्रदेश में सबसे ठंडा पचमढ़ी रहा, जहां तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद मंडला में 3 डिग्री, कल्याणपुर में 2.8 डिग्री और अमरकंटक में 4.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। भोपाल और इंदौर में वायु गुणवत्ता (AQI) मध्यम श्रेणी में रही, जबकि ग्वालियर का AQI 306 के साथ खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.