India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में सर्दी का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। राज्य के अधिकतर जिलों में रात के समय तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर जैसे बड़े शहरों में दिन का तापमान भी गिरने लगा है। ठंडी हवाओं के कारण सुबह और रात में हल्की धुंध भी दिखाई दे रही है, जिससे लोगों को सर्दी-जुकाम जैसी मौसमी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।
पचमढ़ी, जो कि मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन है, वहां भी रात का तापमान सबसे कम दर्ज किया गया। सोमवार को पचमढ़ी में रात का तापमान लगभग 10 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य के अन्य जिलों में भी रात का तापमान 10 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। इंदौर और जबलपुर में दिन का तापमान सबसे कम 30.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि भोपाल में 31.7, उज्जैन में 32.2, और ग्वालियर में 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दिन के तापमान की बात करें तो सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान गुना जिले में दर्ज किया गया, जो कि 34 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा ग्वालियर और नर्मदापुरम में दिन का तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
प्रदूषण के मामले में भी हालात खराब हैं। भोपाल में सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 242 पर दर्ज किया गया, जो अन्य शहरों से ज्यादा था। ग्वालियर में 182, इंदौर में 158, उज्जैन में 123, और जबलपुर में 117 का एक्यूआई दर्ज किया गया। सर्दी और प्रदूषण के कारण लोगों की स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही हैं, जिससे बचने के लिए एहतियात बरतने की जरूरत है।
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। …
Extradition of Sheikh Hasina: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पूर्व प्रधानमंत्री…
Diabetes in India: अध्ययन के मुताबिक, 2022 में दुनिया में करीब 828 मिलियन वयस्क (18…
जब Ranveer Singh काम पर चले जाते हैं तो क्या करती हैं Deepika Padukone? एक्ट्रेस…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), GRAP 3 in Delhi-NCR: दिल्ली में वायु प्रदुषण खतरनाक स्तर पर…
Patna Police: बिहार की राजधानी पटना में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर कुछ…