India News (इंडिया न्यूज),MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है। प्रदेश के मौसम विभाग ने 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण प्रदेश के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है।
मौसम विभाग के अनुसार, डिंडौरी, देवास, बालाघाट, खरगोन, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और पांढुर्णा जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही जबलपुर, भोपाल, इंदौर, और उज्जैन समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके विपरीत, नीमच, ग्वालियर, मंदसौर, भिंड, रतलाम, मुरैना, श्योपुर, आगर-मालवा, दतिया, कटनी, शिवपुरी, मऊगंज, गुना, रीवा, अशोकनगर, सतना, निवाड़ी, पन्ना, टीकमगढ़ और छतरपुर में तेज धूप का प्रभाव रहेगा। बंगाल की खाड़ी में बने इस नए सिस्टम का असर पूर्वी और दक्षिणी मध्य प्रदेश पर ज्यादा देखने को मिलेगा, जिसके चलते इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। राजस्थान से लेकर पश्चिमी मध्य बंगाल की खाड़ी तक मानसूनी गतिविधियां सक्रिय हो सकती हैं, जो अगले कुछ दिनों में प्रदेश में व्यापक प्रभाव डालेगी।
Sultanpur News: सुल्तानपुर डकैती मामले में STF की बड़ी कार्रवाई, अनुज प्रताप सिंह ढेर
हाल ही में प्रदेश के कई जिलों में मौसम शुष्क बना रहा। 22 सितंबर को खजुराहो में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा। उज्जैन में 35.8 डिग्री, ग्वालियर में 35.2 डिग्री और गुना में 35.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं, नर्मदापुरम, धार और रतलाम में हल्की बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में गर्मी से बेहाल लोगों के लिए आने वाले दिनों में कुछ राहत मिलने की संभावना है, लेकिन कुछ इलाकों में तेज धूप की वजह से उमस और गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
Delhi Weather Update: दिल्ली में गर्मी का कहर, बादल तो हैं लेकिन बारिश का इंतजार
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…