India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। शुक्रवार दोपहर से ही प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश और ओले गिरने लगे हैं। इस मौसम के बदलाव ने तापमान में गिरावट को जन्म दिया है, जिससे ठंड का असर बढ़ गया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित 15 से ज्यादा जिलों में ओले गिरने के बाद सर्दी का अहसास बढ़ गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम सक्रिय होने के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, आलीराजपुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी और बुरहानपुर जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने से फसलों को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा, ग्वालियर, जबलपुर और भोपाल जैसे प्रमुख शहरों में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दिसंबर अंत तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा। नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा में ओले और बारिश हो सकती है। वहीं, राजधानी भोपाल और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं और बूंदाबांदी का भी अलर्ट जारी किया गया है। कुछ जिलों में हवा की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।
बारिश के इस दौर के बाद तापमान में अचानक गिरावट आएगी, जिससे 29 दिसंबर के बाद प्रदेश में ठंड और बढ़ेगी। पचमढ़ी, उमरिया, रायसेन और गुना जैसे क्षेत्रों में तापमान 10 डिग्री से नीचे रहकर सर्दी का एहसास कराएगा। इस बदलते मौसम से न केवल किसानों को परेशानियां हो सकती हैं, बल्कि आम जनजीवन भी प्रभावित हो सकता है।
35 हजार का जुर्माना…शराब पीकर गाड़ी चलाई तो सख्ती करेगी पुलिस
गाजा युद्ध में इजरायली सेना में सेवा दे चुके पूर्व सैनिकों की मुश्किलें बढ़ती जा…
India News (इंडिया न्यूज़),Prashant Kishor: पटना में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को सोमवार…
बताया जाता है कि 1970 से लेकर अब तक अकेले ब्रिटेन में 13000 लोग गुमनाम…
India News(इंडिया न्यूज),Himachal News: जिला मुख्यालय सोलन के 1 सरकारी बैंक के लॉकर से महिला…
HMPV Virus Update: दुनिया भर में एचएमपीवी वायरस की दहशत है और मामले लगातार बढ़ते…
India News (इंडिया न्यूज़),Sushila Meena: राजस्थान की सुशीला मीना अपनी गेंदबाजी से खूब सुर्खियां बटोर…