India News (इंडिया न्यूज), Mukhyamantri Ladli Laxmi Yojna: नए साल 2025 के शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश की सरकार ने ‘मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना’ में कुछ बड़े बदलाव किया है। मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना तहत स्कॉलरशिप देने के लिए यूनिपे का उपयोग करने का निर्णय लिया है। यूनिपे (unipay) लागू होने के बाद ही लाभार्थी बालिकाओं के खाते में सीधे स्कॉलरशिप राशि का भुगतान होने लगेगा।
Delhi Crime News: ‘साउंड कम कर दो प्लीज’ रोहिणी में गुस्साए पड़ोसियों ने मामूली बात पर कर दी हत्या
यूनिपे को लेकर महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत पंजीकृत लाड़लियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान UNIPAY के माध्यम से किया जाएगा। इ, नई योजना को नए साल से शुरू किया जाएगा। नए नियम लागू होने से लाड़लियों को छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन राशि का भुगतान सीधा उनके खाते में UNIPAY के माध्यम से किया जाएगा. पैसे के खाते में आते ही रजिस्टर मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा।
महिला बाल विकास मंत्री ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि विभाग द्वारा ‘लाड़ली बहना योजना’ की लाभार्थियों को भी UNIPAY के माध्यम से सहायता राशि दी जाएगी। इ, योजना के तहत सभी लाभार्थियों का खाता आधार कार्ड से लिंक और DBT से इनबिल्ड होना चाहिए। साथ ही, इस पोर्टल का संचालन MPSEDC द्वारा किया जा रहा है। इ, पोर्टल में किसी भी तरह का मैन्युअल हस्तक्षेप नहीं है। MPSEDC पोर्टल पर पेमेंट जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी की ओर से ही किया जाएगा। इसके बाद पेमेंट का ऑर्डन जनरेट होने के बाद ही MPSEDC के UNIPAY पेमेंट पोर्टल से बैंकिंग पार्टनर हितग्राही के आधार के रेफरेंस नंबर के साथ पेमेंट भेजी जाएगा।
कौन है लारा ट्रंप, जिन्होंने खुद को फ्लोरिडा सीनेटर के दौड़ से खुद को बाहर कर दिया।
आपको बता दें कि MP की ‘मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना’ के तहत प्रदेश की छात्राओं को 6वीं, 9वीं, 11वीं और 12वीं में छात्रवृत्ति देने एवं स्नातक प्रथम एवं अंतिम वर्ष में प्रोत्साहन राशि देने का प्रविधान है। इस योजना के तहत प्रदेश की 29 लाख से अधिक लड़कियों को 813.64 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति स्वीकृत की जा चुकी है। इससे पहले लड़कियों को जिलों द्वारा खाते में राशि भेजी जाती था। मगर इससे लड़कियों को पूरी तरह से सूचना नहीं मिल पाती थी। इसलिए, UNIPAY को लागू किया जा रहा है। UNIPAY के माध्यम से भुगतान प्रक्रिया आसान हो जाएगी और लड़कियों की इसकी जानकारी भी मिल जाएगी।
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh News: BJP ने इस बार अपनी संगठनात्मक रचना में बड़ा…
Benefits of Sattu For Mens Power: 40 के बाद मर्दाना ताकत को जवां रखेगा किचन…
India News (इंडिया न्यूज), Wolf Attack: राजस्थान में जंगली जानवरों आतंक बढ़ता ही जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में अपने…
Shaurya Samman 2025: लखनऊ में सोमवार को 'शौर्य सम्मान: एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम…
India News (इंडिया न्यूज), Motihari Murder: पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में आपसी विवाद…