India News MP (इंडिया न्यूज़),Crime News: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के वेदनगर में 1 महिला के गले से 5 तोला वजनी सोने का रानी हार झपटने वाले बदमाश ने वारदात को अंजाम देने से पहले महाकाल के दर्शन किए थे। आपको बता दें कि यह बदमाश 1 दिन पहले नागपुर से आया था और होटल में रुका था। पूछताछ के दौरान उसने 8 महीने पहले मंगलसूत्र स्नेचिंग की घटना को भी मान लिया। पुलिस ने स्नेचिंग किए गए हार और मंगलसूत्र को बरामद किया।
पुलिस मौके पर पहुंची
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कृष्णा पार्क में रहने वाली रेणुका पति दीपक जायसवाल अपने भाई की शादी के चलते 12 जुलाई को वेदनगर स्थित एक ब्यूटी पार्लर गई थी। तैयार होने के बाद वह अपने पति का इंतजार कर रही थीं, उसी समय बाइक पर आए बदमाश ने उनके गले से 5 लाख रुपये कीमत का 5 तोला वजनी सोने का रानी हार झीन लिया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद नानाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी।
महाकाल के दर्शन किए
वेदनगर में हुई स्नेचिंग के बाद पुलिस को बदमाश का फुटेज मिला था, लेकिन कुछ भी साफ नहीं नहीं हो रहा था। आपको बता दें कि पुलिस ने वारदात से पहले के कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। पता चला कि बदमाश महाकाल क्षेत्र की एक होटल में रुका था। और उसने 1 दिन पहले महाकाल के दर्शन भी किए थे। वारदात से पहले और बाद में करीब 500 कैमरों के फुटेज चैक हुए। इसमें यह देखने को मिला कि बदमाश वेदनगर से देवास रोड, नरवर होते हुए देवास के रास्ते गुना गया था। पुलिस ने बाइक का नंबर MH 49 बीवी 9229 भी ट्रेस किया।