Hindi News / Madhya Pradesh / Netaji Beaten On The Beach Road Woman Taken To Sp Office After Being Dragged Know What Is The Whole Matter

बीच रोड पर पिट गए नेताजी, खींंचते-खींचते एसपी ऑफिस लेकर गई महिला, जानें क्या है पूरा मामला

India News(इंडिया न्यूज),Betul News: दलित युवाओं के संगठन भीमसेना के प्रदेश प्रभारी बैतूल के रहने वाले पंकज अतुलकर को एक महिला ने रोड किनारे चप्पल से  पीट दिया। इतना ही नहीं पिटाई के बाद महिला पंकज को खींचते हुए एसपी ऑफिस तक लेकर गई।  अब इस घटना का 1 वीडियो भी सामने आया है, जिसमें […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News(इंडिया न्यूज),Betul News: दलित युवाओं के संगठन भीमसेना के प्रदेश प्रभारी बैतूल के रहने वाले पंकज अतुलकर को एक महिला ने रोड किनारे चप्पल से  पीट दिया। इतना ही नहीं पिटाई के बाद महिला पंकज को खींचते हुए एसपी ऑफिस तक लेकर गई।  अब इस घटना का 1 वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक महिला अपने परिवार के साथ दिख रही है। महिला बात कम और चप्पल अधिक चलाती दिख रही है। फिलहाल दोनों पक्षों ने पुलिस के सामने अपनी-अपनी दलीलें पेश की है।

बहस शुरू हो गई

बता दें कि घटना दरअसल शनिवार शाम की है जब बैतूल शहर के कॉलेज चौक पर भीमसेना प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर रोड किनारे खड़े होकर फोन पर किसी से बात कर रहे थे। इस दौरान 1 महिला अपने पति और बेटे के साथ वहां पहुंची और फिर दोनों पक्षों में जमीन के विवाद और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बहस शुरू हो गई।

पीटना शुरू कर दिया

जानकारी के लिए बता दें कि बहस के बीच महिला ने चप्पल निकाली और पंकज को पीटना शुरू कर दिया।  महिला चिल्लाचिल्ला कर बोल रही थी कि ‘तूने हमको बदनाम करने की हिम्मत कैसे की और फेसबुक पर क्यों लिखा ,चल पुलिस के पास”. वहीं बचाव में पंकज अतुलकर बस यही बोलता रहा कि “मैं कहीं नहीं भाग रहा हूं ,चल रहा हूं साथ में।

Tags:

Betul News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue