India News (इंडिया न्यूज़),MP News: MP में पेपर लीक की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार काफी सख्त नजर आ रही है। राज्य सरकार केंद्र सरकार के ‘सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनिमय 2024’ पर आधारित कानून बनाने की तैयारी में है। आपको बता दें कि इसके तहत पेपर लीक में शामिल लोगों को उम्र कैद के साथ भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। यह जुर्माना 1 करोड़ रुपये तक हो सकता है।
आपको बता दें कि प्रदेश की मोहन सरकार पेपर लीक के मामलों को रोकने और उसमें सख्त सजा के प्रावधान की तैयारी में है, जिसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया है। इसे अब विधि विभाग के पास भेजा गया है। आने वाले विधानसभा सत्र में इसे पेश किए जाने की उम्मीद है। इस नए कानून में पेपर लीक करने वालों के साथ-साथ परीक्षार्थी और पेपर लीक से जुड़े अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई होगी।
आपको बता दें कि इसमें पेपर लीक करने वालों को आजीवन कारावास और 1 करोड़ तक के जुर्माने का प्रावधान भी है। वहीं पेपर लीक से जुड़े परीक्षार्थी 1 साल तक परीक्षा नहीं दे पाएंगे। साथ ही सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों पर भी ब्लैक लिस्ट करने का प्रावधान भी है और कानूनी कार्रवाई हो सकती है। केंद्र सरकार ने नीट परीक्षा में गड़बड़ी के बाद पेपर लीक जैसी गड़बड़ियों को रोकने के लिए नया कानून बनाया था।
India News (इंडिया न्यूज)POCSO Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने POCSO मामले में बड़ा फैसला सुनाया है।…
ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (GI-PKL) ने अपने उद्घाटन सीजन के लिए 12 फ्रैंचाइजी टीमों…
India News(इंडिया न्यूज़),Rajasthan Government on AI Scam:राजस्थान में सरकार ने डीप फेक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस…
India News(इंडिया न्यूज़),Jabalpur: केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) ने होशंगाबाद निवासी बिंद्रा बाई और उनके बेटे…
बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में रविवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल)…
India News (इंडिया न्यूज)Jaisalmer Viral Video: जैसलमेर के मोहनगढ़ में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान…