India News (इंडिया न्यूज), CM Mohan Yadav: गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नेहरू पार्क रोड स्थित शासकीय उत्कृष्ट बाल विनय मंदिर विद्यालय में विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बच्चों के साथ बैठकर उन्होंने आलू, छोले, पूरी, खीर और लड्डू का आनंद लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों को स्कूली बैग और पानी की बोतलें भी वितरित कीं।
ज्ञान ही है प्रगति की कुंजी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा और ज्ञान के बल पर जीवन को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में शैक्षणिक सुधार की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। मैं खुद सरकारी स्कूल में पढ़ा हूं, और देश के प्रधानमंत्री भी। सभी बच्चों के लिए समान अवसर उपलब्ध हैं।”
बिना ब्याज मिलेगा 5 लाख का लोन, यूपी सरकार की नई स्कीम से सपनों को मिलेगी उड़ान,ऐसे करें आवेदन
कौतूहल शाला का अवलोकन
मुख्यमंत्री ने विद्यालय की कौतूहल शाला (एस्ट्रोलॉजी लैब) का निरीक्षण किया, जहां बच्चों ने विज्ञान और खगोलशास्त्र से संबंधित मॉडल प्रस्तुत किए। डॉ. यादव ने बच्चों की कल्पनाशीलता और ज्ञान को सराहते हुए कहा, “यह शाला विज्ञान के प्रति बच्चों में रुचि और जागरूकता बढ़ाने का उत्कृष्ट माध्यम है।”
सफाईमित्रों की अनोखी पहल
कार्यक्रम में नगर निगम के सफाईमित्रों ने वेस्ट मटेरियल से बने मुख्यमंत्री के छायाचित्र का पोट्रेट भेंट किया। इसे देखकर डॉ. यादव ने सफाईकर्मियों की प्रशंसा की और इसे विद्यालय में लगाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेन्द्र हार्डिया समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने बच्चों को जीवन में समय का सदुपयोग करने और देश के विकास में योगदान देने का संदेश दिया।