Hindi News / Madhya Pradesh / On The Second Day Of The Budget Session Congress Mlas Staged A Unique Protest Reached The Assembly With A Snake

कांग्रेस विधायक की अनोखी करतूत, सांप लेकर पहुंचे विधानसभा, वीडियो हुआ वायरल

MP Budget Session 2025: आज मध्यप्रदेश के बजट सत्र का दूसरा दिन है। ऐसे में पक्ष विपक्ष भी एक दूसरे पर हमलावर है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में हल्ला बोल डाला।

BY: Heena Khan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), MP Budget Session 2025: आज मध्यप्रदेश के बजट सत्र का दूसरा दिन है। ऐसे में पक्ष विपक्ष भी एक दूसरे पर हमलावर है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में हल्ला बोल डाला। इस दौरान कांग्रेस नेता टोकरी में सांप लेकर विधानसभा पहुँच गए। इतना ही नहीं इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने रोजगार के नारों के साथ भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को नौकरी के नाम पर सांप की तरह डस रही है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि ये सरकार सांप की तरह कुंडली मारकर बैठी है और प्रदेश के युवाओं के लिए सांपनाथ बन गई है।

  • बेरोजगारी को बनाया मुद्दा
  • बीजेपी पर बोला हमला

Delhi Cheap Liquor: दिल्ली में कहां मिलती है सस्ती शराब? मेट्रो से कितनी शराब की बोतले ला सकते हैं घर, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

‘मां! आज मेरी आखिरी रात है’, दरवाजा खोलते ही बहने लगा खून, पिता की बंदूक से निकली गोली ने ली बेटे की जान

bjp news

बेरोजगारी को बनाया मुद्दा

दरअसल, मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस ने बेरोजगारी को मुद्दा बनाते हुए राज्य सरकार पर हमला बोला। आक्रमक अंदाज में बेरोजगारी को लेकर विपक्ष ने प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके हाथ में टोकरी में सांप और तख्तियां था। कांग्रेस नेताओं ने सांकेतिक तौर पर रोजगार देने के मुद्दे पर प्रदर्शन किया।

Dhirendra Shastri: ये क्या बोले गए बागेश्वर धाम; ‘हमें बुलाकर तो देखें, घर वापसी न…’, धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान से तिलमिला जाएगा पाकिस्तान!

बीजेपी पर बोला हमला

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए बोला कि आज प्रदेश का युवा रोजगार के लिए भटक रहा है। सभी सरकारी विभागों जैसे पुलिस, शिक्षा, इरिगेशन और स्वास्थ्य में भर्तियां रुकी हुई हैं। अकेले शिक्षा विभाग में 70 हजार से ज्यादा पद खाली हैं, लेकिन सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही हैं।

नागौर में 2 भीषण रोड हादसे, जोधपुर लॉ यूनिवर्सिटी के 3 छात्रों की हुई मौत

Tags:

MP Budget Session 2025MP news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue