India News (इंडिया न्यूज), MP Budget Session 2025: आज मध्यप्रदेश के बजट सत्र का दूसरा दिन है। ऐसे में पक्ष विपक्ष भी एक दूसरे पर हमलावर है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में हल्ला बोल डाला। इस दौरान कांग्रेस नेता टोकरी में सांप लेकर विधानसभा पहुँच गए। इतना ही नहीं इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने रोजगार के नारों के साथ भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को नौकरी के नाम पर सांप की तरह डस रही है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि ये सरकार सांप की तरह कुंडली मारकर बैठी है और प्रदेश के युवाओं के लिए सांपनाथ बन गई है।
bjp news
दरअसल, मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस ने बेरोजगारी को मुद्दा बनाते हुए राज्य सरकार पर हमला बोला। आक्रमक अंदाज में बेरोजगारी को लेकर विपक्ष ने प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके हाथ में टोकरी में सांप और तख्तियां था। कांग्रेस नेताओं ने सांकेतिक तौर पर रोजगार देने के मुद्दे पर प्रदर्शन किया।
आज उमंग सिंघार विधानसभा में साँप लेकर पहुँचे। उमंग सिंघार की विधायकों की टीम रोज़ नये नये कलाकारी लेकर सदन में सरकार को घेर रहे है। नेता प्रतिपक्ष के रूप में उमंग सिंघार लगातार अपनी रणभूमि और कौशलता को मज़बूत कर रहे है। यह राहुल गांधी की नई टीम है सड़क से सदन हर जगह भौकाल बना… pic.twitter.com/4qQpmMohXZ
— MP Election 2028 (@ElectionMP2028) March 11, 2025
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए बोला कि आज प्रदेश का युवा रोजगार के लिए भटक रहा है। सभी सरकारी विभागों जैसे पुलिस, शिक्षा, इरिगेशन और स्वास्थ्य में भर्तियां रुकी हुई हैं। अकेले शिक्षा विभाग में 70 हजार से ज्यादा पद खाली हैं, लेकिन सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही हैं।
नागौर में 2 भीषण रोड हादसे, जोधपुर लॉ यूनिवर्सिटी के 3 छात्रों की हुई मौत