Hindi News / Madhya Pradesh / Online Shopping She Had Booked A Cupboard From Amazon As Soon As She Opened The Box The Girls Eyes Were Wide Open Police Had To Be Called

Amazon से बुक की थी अलमारी, जैसे ही खोला बॉक्स, युवती की फटी रह गई आंखे, बुलानी पड़ गई पुलिस

India News (इंडिया न्यूज), Online Shoping: मध्य प्रदेश में रीवा के बाणसागर कॉलोनी में रहने वाली श्रुति शर्मा के परिवार के साथ ऑनलाइन शॉपिंग में बड़ा धोखा हुआ। उन्होंने अपने पिता के नाम पर एक महंगी अलमारी ऑनलाइन मंगवाई,

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Online Shoping: मध्य प्रदेश में रीवा के बाणसागर कॉलोनी में रहने वाली श्रुति शर्मा के परिवार के साथ ऑनलाइन शॉपिंग में बड़ा धोखा हुआ। उन्होंने अपने पिता के नाम पर एक महंगी अलमारी ऑनलाइन मंगवाई, जिसकी कीमत 49,000 रुपये थी। उन्होंने यह अलमारी एक प्रसिद्ध ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन से ऑर्डर की थी और पूरा पेमेंट ऑनलाइन कर दिया था। जब अलमारी की डिलीवरी हुई और बॉक्स खोला गया, तो पूरा परिवार हैरान रह गया। उन्हें पूरी अलमारी की जगह अलग-अलग पार्ट्स मिले, जिनमें से कई टूटे हुए थे और कुछ पार्ट्स गायब भी थे। श्रुति ने कई दिनों तक इसे सही करने की कोशिश की, लेकिन अधूरे और खराब हिस्सों के कारण अलमारी सेट नहीं हो सकी।

रिटर्न में आ रही दिक्कत

 

आखिर क्यों मध्य प्रदेश के इस इलाके से हटाए जा रहे चीते, सड़कों के रास्ते से जाएंगे खूंखार जानवर, खबर जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Online Shopping

जब श्रुति ने कंपनी से रिटर्न पॉलिसी के तहत इसे वापस करने की कोशिश की, तो उनकी परेशानी और बढ़ गई। कंपनी ने सामान वापस लेने से इनकार कर दिया और ना ही उनके पैसे लौटाने की कोई व्यवस्था की। कई बार शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला।

गरीब महिला के मरते ही खुला करोड़ों का राज! टूटी-फूटी झोपड़ी से निकली करोड़ों की वसीयत, पढ़ते ही उड़ गए सबके होश

पुलिस तक पहुंचा मामला

जब कंपनी से कोई समाधान नहीं मिला, तो श्रुति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग में इस तरह के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जहां ग्राहक ठगी के शिकार हो रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कंपनी से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।

ऑनलाइन शॉपिंग में सतर्कता जरूरी

इस घटना से सीख लेते हुए पुलिस ने उपभोक्ताओं को ऑनलाइन शॉपिंग में सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने सुझाव दिया कि महंगे प्रोडक्ट खरीदते समय कैश ऑन डिलीवरी (COD) का विकल्प चुनना सुरक्षित होता है। इससे ग्राहक पहले सामान देखकर फिर भुगतान कर सकते हैं, जिससे इस तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सकता है। ऑनलाइन शॉपिंग सुविधाजनक जरूर है, लेकिन खरीदारी करते समय सतर्कता बरतना बहुत जरूरी है, ताकि किसी भी प्रकार की ठगी से बचा जा सके।

सबक सिखाना जरूरी…TTP ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ सरेआम कर दिया जंग का ऐलान, खत्म नहीं हो रही PM Shehbaz की मुसीबतें

Tags:

Online Shoping
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue