India News(इंडिया न्यूज) Bhopal News: भोपाल के एमपी नगर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। 13 साल के अर्जुन की अपनी छोटी बहन को झूला झुलाने के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने इलाके में हर किसी की आंखें नम कर दीं। अर्जुन पहले ही पिता को खो चुका था, और अब उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

कैसे हुई यह घटना?

पुलिस के अनुसार, अर्जुन की मां दूसरों के घरों में काम करके परिवार का गुजारा करती हैं। हादसे के समय मां काम पर गई हुई थीं। अर्जुन की छोटी बहन रो रही थी, जिसे चुप कराने के लिए उसने झूले पर लिटा दिया। अर्जुन झूले को गोल-गोल घुमा रहा था, तभी उसकी गर्दन झूले के फंदे में फंस गई। झूला रुकने के बाद फंदा कसता गया, और अर्जुन का दम घुटने लगा। घटना के काफी देर बाद पड़ोस के एक बच्चे ने अर्जुन को बेसुध पड़ा देखा। उसने तुरंत अर्जुन के बड़े भाई मयंक को इसकी जानकारी दी। परिवार ने अर्जुन को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

Yonks-Sunrise India Open 2025: सेमीफाइनल में सात्विक-चिराग की हार, चोचुवोंग और एक्सेलसन फाइनल में पहुंचे

मां की कोख फिर सूनी

अर्जुन के पिता का पहले ही निधन हो चुका था। अब अर्जुन की मौत ने मां और परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। अर्जुन की मां अकेले ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी उठा रही थीं, और अब बेटे के जाने से वह पूरी तरह टूट गई हैं। एमपी नगर थाना प्रभारी जयहिंद शर्मा ने बताया कि यह हादसा पूरी तरह से दुर्घटनावश था। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया है। परिवार ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। हर कोई अर्जुन की मां और परिवार के लिए दुआ कर रहा है। एक मासूम बेटे की जिंदगी इतनी दर्दनाक तरीके से खत्म हो जाएगी, किसी ने सोचा भी नहीं था।