India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: धार जिले के गंधवानी में इंदौर से पहुंची लोकायुक्त टीम ने जनपद पंचायत में पदस्थ घूसखोर लेखापाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। आपको बता दें कि सड़क निर्माण की दूसरी किस्त जारी करने 40 हजार की रिश्वत सरपंच प्रतिनिधि से मांगी थी। प्रतिनिधि ने लोकायुक्त पुलिस को इसकी शिकायत भी की। इसके बाद जांच पड़ताल शुरू हुई।
40 हजार रुपये की रिश्वत ली
आपको बता दें कि शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त टीम ने घूसखोर जनपद पंचायत के लेखापाल मनोज बैरागी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और जैसे ही उनसे सरपंच प्रतिनिधि गुलाब सिंह अजनारे से कार्यालय के कक्ष में 40 हजार रुपये की रिश्वत ली। आपको बता दें कि लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस को देखते ही घूसखोर अफसर हक्का-बक्का हो गया और खुद को बेगुनाह बताने लगा, लेकिन अफसरों ने उसके हाथ धुलवाए तो नोटों में लगे केमिकल का कलर उसके हाथों में मिला।
10 लाख रुपये पंचायत ने मंजूर किए थे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरियादी अजनारे ग्राम पंचायत बलवारी कला में सरपंच प्रतिनिधि है। गांव में सड़क निर्माण के लिए 10 लाख रुपये पंचायत ने मंजूर किए थे, लेकिन घूसखोर लेखापाल उसके लिए भी रिश्वत मांग रहा था। इससे परेशान होकर प्रतिनिधि ने शिकायत की थी।जिसमें कहा गया कि मांग पत्र जारी करने के एवज में लेखपाल 40 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। आखिरी किस्त के 3 लाख रुपये जारी होना थे, लेकिन जानबूझ कर उसमे देरी की जा रही थी।