India News (इंडिया न्यूज), Pandit Pradeep Mishra: मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित कुबरेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी ने एक सभा में कहा था कि जो डरपोक थे वे पाकिस्तान चले गए और हम बहादुरों की औलादें हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदीप मिश्रा ने कहा कि यह भारत है, पाकिस्तान नहीं, जहां ऐसी बातें सहन की जाएं।

पंडित प्रदीप मिश्रा का जवाब

सीहोर में मीडिया से बात करते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा, “ओवैसी यह भूल रहे हैं कि आप भारत में रहते हैं, यह पाकिस्तान नहीं है, जो सहन किया जाएगा। यहां का हर सनातनी शेर का बच्चा होता है। अगर आप संघर्ष की बात करते हैं, तो हम भी संघर्ष के लिए तैयार बैठे हैं।”

Gwalior Hospital Fire: कमलाराजा अस्पताल में लगी भीषड़ आग, लेबर रूम के ICU में हुआ ब्लास्ट, 50 से ज्यादा मरीज थे मौजूद

होली के मौके पर विवाद

यह बयान तब सामने आया जब ओवैसी ने होली के दौरान कई मस्जिदों को तिरपाल से ढंकने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि मुसलमानों को डराया जा रहा है और उन्हें दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने की कोशिश की जा रही है। हैदराबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा था, “डरपोक लोग पाकिस्तान चले गए, लेकिन हम भारत में रहकर संघर्ष करेंगे। हमें बताया जा रहा है कि हम दूसरे दर्जे के नागरिक हैं, लेकिन हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे। हम लोकतांत्रिक तरीके से मुकाबला करेंगे और जीत हमारी होगी।”

बढ़ती राजनीतिक बहस

ओवैसी के बयान और पंडित प्रदीप मिश्रा की प्रतिक्रिया के बाद राजनीतिक बहस तेज हो गई है। एक तरफ ओवैसी संविधान के तहत सम्मान और गरिमा की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पंडित प्रदीप मिश्रा ने इसे सनातन संस्कृति और भारत की अस्मिता से जोड़कर जवाब दिया है।

सामाजिक समरसता की जरूरत

इस पूरे घटनाक्रम से धर्म और राजनीति के बीच टकराव की स्थिति बनती दिख रही है। ऐसे में समाज को शांति और सौहार्द बनाए रखने की जरूरत है ताकि सभी धर्मों और समुदायों के लोग मिल-जुलकर रह सकें।

Mauganj Police Attack: मऊगंज में बंधक युवक को छुड़ाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, ASI और युवक की मौके पर मौत, पुलिसकर्मी हुए बुरी तरह घायल