India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh 2025:प्रयागराज में आयोजित होने वाले सनातन के सबसे बड़े मेले, महाकुंभ को लेकर पूरे देश में खास तैयारियां देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि रेलवे प्रशासन भी इसको लेकर बहुत स्पेशल तैयारियां कर रही है। इसी क्रम में कटनी जंक्शन पर व्यापक तैयारियां की गई। यहां पर महाकुंभ के लिए जा रहे यात्रियों को रुकने के लिए स्टेशन के बाहर स्टॉल लगाए गए हैं। साथ ही, स्टेशन परिसर में मेडिकल स्टाफ भी तैनात किए गए हैं।
एंबुलेंस 24 घंटे रहेगी
आपको बता दें कि कटनी स्टेशन मैनेजर संजय दुबे ने कहा कि वह कुंभ मेला में जाने और लौटने वाले यात्रियों के लिए व्यवस्था की गई हैं। यात्रियों के लिए टेंट लगाया गया हैं, लौटने वाले यात्रियों को यहां चारों दिशाओं में जाने के अलग-अलग टेंट लगे हैं। उसके लिए चलित टॉयलेट रखे है, वाटर टैंकर है, स्वास्थ्य के लिए एंबुलेंस 24 घंटे रहेगी।
6 ट्रेन चलाई जाएगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कटनी जंक्शन के अंदर और बाहर सुरक्षा के लिए आरपीएफ और जीआरपी तैनात होगी। मेला यात्रियों को प्रयागराज जाने के लिए कटनी से 2 ट्रेनें जाएगी, बाकी मेला से आने वाली 6 ट्रेन चलाई जाएगी, इसके अलावा कई मेला स्पेशल ट्रेन चल ही रही है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए RPF टीआईए के दीक्षित ने कहा कि उनके उच्च अधिकारियों ने पहले ही निर्देश दे दिए है, उनके पास स्टॉफ आ चुका है।