India News MP (इंडिया न्यूज़), Pench Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व से भालुओं से घिरे एक वन सुरक्षा श्रमिक ने अपनी बुद्धिमत्ता से खुद को तो बचाया ही, साथ ही अन्य 7 मजदूरों की भी जान बचा ली। इस पर PTR प्रबंधन ने श्रमिक की प्रशंसा भी की है।
Read More: Indore Crime News: खजराना मंदिर परिसर में सो रही मासूम बच्ची की हत्या, शरीर पर मिले चोट के निशान
कैसे हुई घटना
बताया जा रहा है कि, बीते दिनों से पेंच टाईगर रिजर्व के अरी बफर जोन की एक बीट मे लैंटाना खरपतवार को खत्म करने का काम चल रहा था। इस काम में 7 मजदूर लगाए गए थे। वहीं सुरक्षा श्रमिक जयकिशन कटरे भी काम के बीच देखरेख कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक फिर अचानक करीब 5:10 बजे शाम को 2 भालुओं ने जयकिशन कटरे पर हमला कर दिया था।
लाठी की मदद से डराया
बता दें कि कटरे ने उस वक्त हिम्मत और साहस का परिचय दिया और हाथ में रखी लाठी की सहायता से आगे बढ़ते आ रहे भालुओं का डराते रहे और उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया। उन्होंने भालुओं को बिना चोट पहुंचाए, भगाने में सफलता प्राप्त की.
भालुओं को नहीं पहुंची कोई चोट
बता दें कि भालुओं को भागाने के लिए, कटरे ने भालुओं को शारिरिक रुप से कोई चोट नहीं पहुंचायीं। भालुओं के भाग जाने के बाद कटरे बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें हस्पताल पहुंचा दिया गया।
Read More: Khandwa News: युवक ने अपने ही जीजा को उतारा मौत के घाट, जानिए पूरा मामला