मध्य प्रदेश

कोदो खाने वाले हो जाए सावधान! हाथियों की मौत के बाद दो दिन में दो जिलों के 13 लोग अस्पताल में, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

India News (इंडिया न्यूज)Shahdol news: मध्य प्रदेश में इन दिनों कोदो का कहर जारी है। दो दिन में दो जिलों में 13 लोग इसे खाने से बीमार हो गए है। करीब दो महीने पहले इसे खाने से 10 हाथियों की भी मौत हो चुकी है। एक दिन पहले शहडोल में चार लोग, कटनी में एक परिवार के तीन सदस्य और आज यानी गुरुवार को कोदो की रोटी खाने से छह लोग बीमार हो गए। विशेषज्ञों का कहना है कि पुरानी कोदो की रोटी फूड पॉइजनिंग की वजह हो सकती है या फिर चने की सब्जी में खाद का ज्यादा इस्तेमाल इसकी वजह हो सकता है। जांच के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा।

CG Crime News: रायपुर के दंतेवाड़ा जिले में पीएम सड़क योजना में हुआ भ्रस्टाचार, सदन में उठा मामला

कोदो खाने से दो दिन में 13 लोग बीमार

जानकारी के अनुसार कोदो की रोटी और चना भाजी खाने से दूसरे दिन भी एक ही परिवार के छह सदस्यों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें दो बच्चे भी शामिल हैं। डॉक्टरों के अनुसार सभी की हालत खतरे से बाहर है। मालूम हो कि मंगलवार को कोदो की रोटी और चना भाजी खाने से ददरा टोला के चार सदस्य बीमार हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब बुधवार की रात मुख्यालय से सटे ग्राम चाका में एक ही परिवार के छह सदस्य कोदो की रोटी और चना भाजी खाने से बीमार हो गए हैं। डॉक्टरों की टीम इनका इलाज कर रही है।

लगातार दूसरे दिन कोदो की रोटी और चना भाजी खाने से लोगों के बीमार होने से स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. राजेश मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि मेडिसिन डॉक्टर के साथ बैठक कर कोदो की सैंपलिंग कराई जाएगी।

खाना खाने के आधे घंटे बाद बिगड़ी तबीयत

रामचरण कोरी ने बताया कि बीती रात 8:30 बजे परिवार के सभी सदस्य एकत्र हुए और कोदो की रोटी और चना भाजी खाई। खाना खाने के आधे घंटे बाद परिवार के 6 सदस्यों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी और सभी को चक्कर आने के साथ उल्टी होने लगी। इसके बाद पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने निजी वाहन से सभी को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। इसमें रामचरण कोरी (58), सावित्री (55), रामकुमार (35), राजकुमारी कोरी (25), दो बच्चे जिया 7 साल और सूर्या 6 साल शामिल हैं। परिवार के 6 सदस्यों में से दो बच्चों को चिल्ड्रेन वार्ड के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है, जिनका उपचार शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील हथगेल कर रहे हैं।

सीएमएचओ और प्रभारी सिविल सर्जन ने बुलाई बैठक

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. राजेश मिश्रा ने लगातार दूसरे दिन कोदो की रोटी और चने की भाजी खाने के बाद भर्ती मरीजों से मुलाकात की और डॉक्टरों से चर्चा की। डॉ. मिश्रा ने बताया कि मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों के साथ बैठक की जा रही है और विस्तार से जानने का प्रयास किया जा रहा है। आखिर किन कारणों से दो दिन के अंदर 10 लोग बीमार हुए हैं। सीएमएचओ ने बताया कि खाद्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि जो कोदो लोग खाकर बीमार हुए हैं, उनके सैंपल लिए जाएं। खाद्य विभाग कोदो और चने की भाजी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि लोग क्यों बीमार हो रहे हैं।

Amit Shah News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पलटवार, संविधान को लेकर उठे सवाल

Ashish kumar Rai

Recent Posts

वायरल होना मोनालिसा पर पड़ा भारी, मुंह पर मास्क और आंखों पर चश्मा लगाने को हुई मजबूर, गुस्से में तोड़ा मोबाइल

India News(इंडिया न्यूज)Viral Girl Monalisa: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ मेला 2025 चल…

9 minutes ago

सट्टा कारोबारी जयपुर से अगवा, विधायक के रिश्तेदारों पर लगाए संगीन आरोप

 India News (इंडिया न्यूज),MP News: भिंड में सट्टे के कारोबार से जुड़ा एक मामला सामने …

13 minutes ago

टूट गया घमंड! अब इस खिलाड़ी की कप्तानी में खेलने को मजबूर हुए Rohit Sharma, माननी पड़ेगी हर बात

Rohit sharma: भारत के कप्तान रोहित शर्मा को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के…

19 minutes ago

ढाई महीने की मासूम फांसी के फंदे से बच गई, बेटे और मां की जान गई, जानें पूरा मामला

India News (इंडिया न्यूज),Indore: पति की प्रताड़ना से तंग आकर 1 महिला ने अपने दोनो…

33 minutes ago