India News (इंडिया न्यूज)Shahdol news: मध्य प्रदेश में इन दिनों कोदो का कहर जारी है। दो दिन में दो जिलों में 13 लोग इसे खाने से बीमार हो गए है। करीब दो महीने पहले इसे खाने से 10 हाथियों की भी मौत हो चुकी है। एक दिन पहले शहडोल में चार लोग, कटनी में एक परिवार के तीन सदस्य और आज यानी गुरुवार को कोदो की रोटी खाने से छह लोग बीमार हो गए। विशेषज्ञों का कहना है कि पुरानी कोदो की रोटी फूड पॉइजनिंग की वजह हो सकती है या फिर चने की सब्जी में खाद का ज्यादा इस्तेमाल इसकी वजह हो सकता है। जांच के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार कोदो की रोटी और चना भाजी खाने से दूसरे दिन भी एक ही परिवार के छह सदस्यों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें दो बच्चे भी शामिल हैं। डॉक्टरों के अनुसार सभी की हालत खतरे से बाहर है। मालूम हो कि मंगलवार को कोदो की रोटी और चना भाजी खाने से ददरा टोला के चार सदस्य बीमार हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब बुधवार की रात मुख्यालय से सटे ग्राम चाका में एक ही परिवार के छह सदस्य कोदो की रोटी और चना भाजी खाने से बीमार हो गए हैं। डॉक्टरों की टीम इनका इलाज कर रही है।
लगातार दूसरे दिन कोदो की रोटी और चना भाजी खाने से लोगों के बीमार होने से स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. राजेश मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि मेडिसिन डॉक्टर के साथ बैठक कर कोदो की सैंपलिंग कराई जाएगी।
रामचरण कोरी ने बताया कि बीती रात 8:30 बजे परिवार के सभी सदस्य एकत्र हुए और कोदो की रोटी और चना भाजी खाई। खाना खाने के आधे घंटे बाद परिवार के 6 सदस्यों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी और सभी को चक्कर आने के साथ उल्टी होने लगी। इसके बाद पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने निजी वाहन से सभी को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। इसमें रामचरण कोरी (58), सावित्री (55), रामकुमार (35), राजकुमारी कोरी (25), दो बच्चे जिया 7 साल और सूर्या 6 साल शामिल हैं। परिवार के 6 सदस्यों में से दो बच्चों को चिल्ड्रेन वार्ड के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है, जिनका उपचार शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील हथगेल कर रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. राजेश मिश्रा ने लगातार दूसरे दिन कोदो की रोटी और चने की भाजी खाने के बाद भर्ती मरीजों से मुलाकात की और डॉक्टरों से चर्चा की। डॉ. मिश्रा ने बताया कि मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों के साथ बैठक की जा रही है और विस्तार से जानने का प्रयास किया जा रहा है। आखिर किन कारणों से दो दिन के अंदर 10 लोग बीमार हुए हैं। सीएमएचओ ने बताया कि खाद्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि जो कोदो लोग खाकर बीमार हुए हैं, उनके सैंपल लिए जाएं। खाद्य विभाग कोदो और चने की भाजी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि लोग क्यों बीमार हो रहे हैं।
Trending News: अमेरिका में एक ऐसी महिला रहती है, जो खुद को रियल लाइफ वैम्पायर…
कल्याण क्षेत्र के बाजारपेठ पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक एसआर गौड़ ने बताया कि दामाद…
Lies of Yudhishthira: पांडव पांच भाइ थे जिसमें से सबसे बड़े युधिष्ठिर थे जिनके बारे…
India Bangladesh Relations: 94% सीमा साझा करने के कारण बांग्लादेश सामरिक और सुरक्षा की दृष्टि…
Teenager Girl Kept Crying In Crowd: अनिरुद्धाचार्य महाराज के पंडाल में एक 14 साल की…
संसद में हुई धक्का मुक्की को लेकर शशि थरूर ने कहा, "दुर्भाग्य से बाबा साहब…