India News (इंडिया न्यूज), PM Dream Project: मध्य प्रदेश में इंदौर के पास धार जिले के भैंसोला गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। लगभग 2177 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस पार्क में करीब 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव आए हैं, जिससे अनुमानित दो लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। यह परियोजना भारत के कपड़ा क्षेत्र को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में मजबूती देने का उद्देश्य रखती है।
पार्क की डिज़ाइन बांग्लादेश और इथियोपिया जैसे देशों से तैयार
इस टेक्सटाइल पार्क की डिज़ाइन बांग्लादेश और इथियोपिया जैसे देशों में पहले से स्थापित कपड़ा इकाइयों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। इसमें कताई, बुनाई, प्रोसेसिंग, रंगाई, छपाई, और परिधान निर्माण की सभी आवश्यक सुविधाएं होंगी। इस प्रकार की संपूर्ण सुविधाओं से कपड़ा उद्योग की लागत को कम कर वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
सात राज्यों में इस प्रकार के टेक्सटाइल पार्क स्वीकृत
प्रधानमंत्री मोदी के 5F विजन—फार्म टू फाइबर, फाइबर टू फैक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन और फैशन टू फॉरेन—को साकार करने के उद्देश्य से इस पार्क का विकास हो रहा है। केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय ने सात राज्यों में इस प्रकार के टेक्सटाइल पार्क स्वीकृत किए हैं, जिसमें मध्यप्रदेश में इंदौर संभाग के धार जिले का यह पार्क शामिल है। पार्क में कपास से धागा, धागे से वस्त्र निर्माण और तैयार वस्त्र की बिक्री एवं निर्यात की सभी प्रक्रियाएं एक ही स्थान पर होंगी।
By-Elections 2024: कांग्रेस ने 18 नवंबर को राज्यव्यापी प्रदर्शन की करी घोषणा, राज्य सरकार से गुहार
परियोजना की अनुमानित लागत 1670 करोड़ रुपये
इस परियोजना की अनुमानित लागत 1670 करोड़ रुपये है, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा 500 करोड़ रुपये दो चरणों में दिए जाएंगे। पार्क की भूमि का स्वामित्व एमपीआईडीसी (मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) के पास है। इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार की साझेदारी में एक विशेष परियोजना वाहन (एसपीवी) का गठन हुआ है, जिसमें राज्य की 51% और केंद्र की 49% हिस्सेदारी है। इसके अलावा, उद्योग संवर्धन नीति के तहत इसमें निवेश करने वाले उद्योगों को कई लाभ प्रदान किए जाएंगे।
कपड़ा क्षेत्र में भारत को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने में मदद
इस परियोजना में निवेश के लिए करीब 19 कंपनियों ने रुचि दिखाई है, जिनसे लगभग 6 हजार करोड़ रुपये का निवेश आने की संभावना है। साथ ही, इस पार्क में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से दो लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। खास बात यह है कि इस क्षेत्र में महिलाओं के लिए भी रोजगार के विशेष अवसर उपलब्ध होते हैं, जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। टेक्सटाइल पार्क का यह कदम न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा बल्कि कपड़ा क्षेत्र में भारत को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने में मदद करेगा।
नई शिक्षा नीति जारी करने में कई बड़ी चुनौतियां, बुनियादी सुविधाओ का अभाव