India News (इंडिया न्यूज़),PM Modi Betwa Link Project: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को मध्यप्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा लिंक परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। यह दिन भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के रूप में खास होगा। 44,605 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह परियोजना बुंदेलखंड के सूखाग्रस्त इलाकों को राहत पहुंचाएगी। इससे मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में सिंचाई और पेयजल की सुविधा सुदृढ़ होगी। लगभग 11 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई का लाभ मिलेगा और लाखों लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा।
व्यवस्थाओं को लेकर जोर-शोर तैयारियां
खजुराहो में बीते 15 दिनों से तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम खजुराहो मेला ग्राउंड में होगा, जहां करीब 50,000 लोगों के आने की उम्मीद है। आयोजन स्थल और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 4,000 जवान तैनात किए गए हैं। बसों और गाड़ियों के लिए अलग-अलग रूट प्लान तैयार किया गया है।
नेताओं ने बताया बुंदेलखंड के लिए ऐतिहासिक दिन
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने इस परियोजना को बुंदेलखंड की दिशा और दशा बदलने वाला बताया। उनके साथ जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, क्षेत्रीय विधायक अरविंद पटेरिया और छतरपुर प्रभारी मंत्री इंदर सिंह कंसाना भी मौजूद रहे। शर्मा ने इसे बुंदेलखंड के लिए ऐतिहासिक दिन करार दिया।
प्रधानमंत्री का खास स्वागत
प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे खजुराहो मेला ग्राउंड पहुंचेंगे। बमीठा से लेकर खजुराहो एयरपोर्ट और मेला ग्राउंड तक की सड़कों को सजाया गया है। इस मौके पर कई केंद्रीय और राज्य मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। अटल जी के सपने को साकार करने के उद्देश्य से यह परियोजना बुंदेलखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।