India News (इंडिया न्यूज),Bhopal Police: भोपाल में तो गजब हो गया। बता दें कि पुलिस को शिकायत मिली कि राजधानी में स्पा सेंटरों में देह व्यापार चल रहा है। पुलिस ने टीमें बनाई और ताबड़तोड़ छापे मारने शुरु कर किए।.ऐसा लगा कि अपराधी पकड़े जाएंगे लेकिन हुआ ये कि अपराधियों के साथ-साथ खुद पुलिसकर्मी भी इसकी जद में आ गए। दरअसल पुलिस ने भोपाल के 10 स्पा सेंटर्स में छापे मारे और 68 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान कई पुलिसकर्मियों की इसमें मिलीभगत की बात सामने निकलकर आई। फिलहाल आला अधिकारियों के निर्देश पर 1 सब इंस्पेक्टर समेत 4 आरक्षकों को सस्पेंड किया है। इसके अलावा मिलीभगत के आरोप में लगभग 12 पुलिसकर्मियों के मोबाइल की CDR खंगाली जा रही है।
4 आरक्षको पर कारवाई की
छापे के समय अनेक स्पा संचालकों ने पुलिस को उन पुलिस वाले के फोन पे नंबर और उसकी एंट्री दिखाई जिनको वे पैसे देते थे। छापे मारने गई पुलिस टीमों को पता चला कि जब वे छापे मार रहे थे तब अलग-अलग थानों में काम करने वाले पुलिसकर्मियों का इंटेलिजेंस सिस्टम (मुखबिरी) भी स्पा सेंटर्स वालों के लिए काम कर रहा थे। इस पूरे मामले में भोपाल पुलिस ने जब कारवाई की तो उसे भी अंदेशा नहीं था कि इतने बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मी छापे की कार्रवाई और स्पा सेंटर के संचालकों के मददगार होंगे। जांच पड़ताल में पता चला कि स्थानीय थाने से लेकर क्राइम ब्रांच और क्राइम ब्रांच से लेकर महिला थाने तक में स्पा सेंटर के संचालकों का इंटेलिजेंस सिस्टम काफी मजबूत था। फिलहाल भोपाल पुलिस ने इस पूरे मामले में 1 सब इंस्पेक्टर समेत 4 आरक्षको पर कारवाई की है दर्जन भर पुलिसकर्मियों के मोबाइल की CDR मिलीभगत के आरोप में खंगाली जा रही है। मामले पर पुलिस मुख्यालय ने जांच शुरू कर दी हैं।