India News (इंडिया न्यूज), Pradhan Mantri Awas Yojana: मध्य प्रदेश के बैगा (Baiga Tribe) जनजातियों को पक्का आवास देने पीएम जनमन योजना (PM-JANMAN) यानी प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (Pradhan Mantri Janjati Adivasi Nyaya Maha Abhiyan) चलाया जा रही है, लेकिन जिले में जिस तरह से सरकारी पैसे की होली खेली जा रही है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है उससे लगता है कि पंचायतों में किसी की कमान ही नहीं चल रही है। यहां मन माफिक पैसे आहरित किए जा रहे हैं।
गुनाहों पर पर्दा डालने के लिए…, अब हत्यारे अरशद के मामा ने किया चौंकाने वाला खुलासा
चाय समोसे से लेकर मनरेगा की फर्जी हाजिरी और बैगा परिवारों से आवास दिलाने के नाम पर खुलेआम रिश्वत मांगी जा रही है, जिम्मेदार इंजीनियर और सचिव मिलकर इस भ्रष्टाचार को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। अधिकारी है कि केवल एक ही राग अलाप रहे हैं कि जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
यह मामला है उमरिया जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत रक्शा का जहां महिला सचिव के आगे जिला प्रशासन के बड़े अधिकारी भी घुटने टेक देते हैं। दर्जनों बार जांच हुई मगर सचिव को हिला पाना किसी के बस में नहीं है। तालाब की सफाई का काम दो दिन से लगता है और हाजिरी 15 दिन पहले से भर दी जाती है। चेक डेम से लेकर सुबह के नाश्ता भी 20 हजार का होता है, तो वहीं पीएम जन मन को तहत बैगा परिवारों को मिलने वाले आवास में हर हितग्राही से आवास दिलाने के नाम पर हजारों रुपये वसूल किये जा रहे हैं।
राजस्थान BJP में मंडल और जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी करने में देरी, जल्द आएगा फैसला
इस बात की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार जनपद सीईओ से की है। मगर रक्शा पंचायत के सचिव पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है, हालांकि एक बार फिर से ग्रामीणों को जांच कर कार्रवाई का झुनझुना थमा दिया गया है। इस संबंध में जहां ग्रामीणों ने सचिव पर आरोप लगाये हैं तो वहीं जनपद सीईओ ने जांच कराने का आश्वासन दिया है।
Benefits of Sattu For Mens Power: 40 के बाद मर्दाना ताकत को जवां रखेगा किचन…
India News (इंडिया न्यूज), Wolf Attack: राजस्थान में जंगली जानवरों आतंक बढ़ता ही जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में अपने…
Shaurya Samman 2025: लखनऊ में सोमवार को 'शौर्य सम्मान: एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम…
India News (इंडिया न्यूज), Motihari Murder: पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में आपसी विवाद…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Politics: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय…