India News MP (इंडिया न्यूज़), MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में BJP शासित नगर निगम परिषद ने गौरव दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि समारोह को भव्यता देने के लिए रियलिटी शो इंडिया गॉट टैलेंट की प्रतिभागी पार्श्वगायिका ईशिता को भी आमंत्रित किया गया था, जो कमल नाथ की की जमकर तारीफ की।
भाजपा द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित
आपको बता दें कि पूर्व CM कमलनाथ के छिंदवाड़ा में ऐसा ही एक मामला निकलकर आया है , जहां BJP द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित होना था। गौरव दिवस के इस आयोजन को गौरव देने के लिए स्पेशल मेहमानों को बुलाया गया था। उनसे छिंदवाड़ा को जानने और इसकी तारीफ में कुछ कहने के लिए बोला तो तो जवाब आया कि वह छिंदवाड़ा को सिर्फ1 नाम की वजह से जानती हैं और वो नाम है कमलनाथ।
कॉफी हाउस में पत्रकारों को बुलाया गया
BJP शासित नगर निगम परिषद ने गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया । समारोह को भव्य बनाने के लिए रियलिटी शो इंडिया गॉट टैलेंट की प्रतिभागी पार्श्वगायिका ईशिता को भी आमंत्रित किया गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार्यक्रम की प्रस्तुति से पहले इसकी जानकारी देने के लिए कॉफी हाउस में पत्रकारों को भी बुलाया गया। पत्रकारों और इशिता के बीच के सवाल जवाब शुरू हुआ। इस दौरान सवाल उछला कि आप छिंदवाड़ा पहली बार आई हैं, इसके बारे में क्या जानती हैं? इशिता ने जबाब दिया कि छिंदवाड़ा को सिर्फ कमलनाथ के नाम से ही जानती हैं… उनसे 1बार मुलाकात भी हुई है। इशिता का यह जवाब कार्यक्रम आयोजकों पर वज्रपात बनकर गिरा। महापौर अहके भी असहज हो गए। मामले को संभालने के लिए उन्हें इशिता के कान में कुछ बोलना पड़ा।
Delhi Accident News: दिल्ली में MCD ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, पिता की मौत, बेटी गंभीर