India News MP (इंडिया न्यूज) MP News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान की भावना के साथ स्वच्छ भारत मिशन के तहत मनाए जाने वाले स्वच्छता पखवाड़ा में अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

मोदी के जन्मदिवस 2 अक्टूबर से महात्मा गांधी जयंती तक

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस 2 अक्टूबर से महात्मा गांधी जयंती तक चलने वाले इस स्वच्छता पखवाड़ा में प्रदेश के सभी नगरीय निकायों द्वारा जनभागीदारी से अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर आम जनता ने स्वच्छता अभियान को जनआंदोलन का रूप दिया है।

प्रधानमंत्री के स्वच्छता आंदोलन को आगे बढ़ाना

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए हमें संस्कार स्वच्छता और स्वभाव स्वच्छता के सिद्धांत का पालन करना होगा। अपने आचरण में स्वच्छता के साथ-साथ हमें अपने आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ रखना चाहिए। स्वच्छता के तीन प्रमुख स्तंभ हैं। पहला आम जनता की भागीदारी, दूसरा स्वच्छता के लिए श्रमदान और तीसरा स्तंभ स्वच्छ मित्र सुरक्षा शिविर के तहत स्वास्थ्य जांच और सामाजिक सुरक्षा पर केंद्रित गतिविधियों का संचालन।

MP Suicide News: मध्य प्रदेश में कंग्रेस विधायक के बेटे पर दर्ज हुआ केस, सुसाइड को लेकर लगा गंभीर आरोप

आपका भी बढ़ गया है यूरिक एसिड, तो अभी से इन दालों को खाने से कर लें परहेज, वरना हो सकती है दिक्कत