India News (इंडिया न्यूज़),MP Pulse Polio Campaign: MP के 16 जिलों में आज से पल्स पोलियो अभियान शुरू हो रहा है। बता दें कि इस अभियान के तहत 5 साल तक के उम्र के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। CM मोहन यादव ने लोगों से अपील की है कि वे बच्चों को पोलियो से बचने की दृष्टि से अभियान में हिस्सा ले।
आपको बता दें कि MP के CM मोहन यादव ने राज्य के 16 जिलों में 16 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि भारत को पोलियो मुक्त बनाने में सभी जनप्रतिनिधि, शासकीय विभाग, स्वयंसेवी संस्थाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इंडिया एक दशक से पोलियो मुक्त है।
उन्होंने बताया कि पोलियो बच्चों में आजीवन दिव्यंका पैदा करता है। इससे बचाव के लिए टीकाकरण एकमात्र उपाय है। किसी को ध्यान में रखते हुए पल्स पोलियो को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शासकीय चिकित्सालय आदि स्थानों पर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इस अभियान में आशा, उषा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन 16 जिलों में आज से पिलाई जाएगी दवापल्स पोलियो अभियान के तहत MP के 16 जिलों को फोकस करते हुए 8 से 16 दिसंबर तक अभियान चलाया जा रहा है। इन जिलों में दतिया, ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, छिंदवाड़ा, कटनी, खरगोन, मंदसौर, नरसिंहपुर, निवाड़ी, नीमच, सतना, शिवपुरी, भिंड, टीकमगढ़ और विदिशा जिले शामिल है। इन जिलों में 5 साल तक के बच्चों को पोलियो का ड्रॉप पिलाया जाएगा।
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…
एलोवेरा जेल स्कैल्प की खुजली को शांत करने और रूसी को कम करने में मदद…