India News MP (इंडिया न्यूज़),Madhya Pradesh News: भोपाल से खाद की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। बता दें कि जहां 2- 2 बोरी खाद के लिए किसान परेशान हो रहे हैं। लंबी लाइन में लगने के बावजूद किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं हो सके हैं। ऐसे में किसान बाजार की ओर रुख कर रहे हैं। इधर बाजार में भी व्यापारियों द्वारा खाद की कालाबाजारी हो रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी कालाबाजारी को देखते हुए तहसीलदार ने छापामार कार्यवाही की। विक्रेता द्वारा 1350 रुपये की खाद की बोरी 1850 रुपये में बेच रही थी, जिसके बाद विक्रेता पर कार्यवाही करते हुए गोदाम को सील किया गया।
भोपाल के पास ही बैरसिया में प्रशासन को खाद की कालाबाजारी किए जाने की जानकारी मिली थी। जानकारी मिलने पर SDM आशुतोष शर्मा ने मौके पर तहसीलदार करुणा दंडोतिया और वरिष्ठ कृषि अधिकारी PS गोयल को जांच के लिए भेजा। जांच पड़ताल में पता चला कि कृषि सेवा केंद्र के संचालक द्वारा डीएपी खाद जिसका शासकीय विक्रय मूल्य 1350 रुपये बोरी है, जबकि विक्रेता उसे 1850 रुपये में बेच रहा था। इसी तरह यूरिया खाद की बोरी जिसका शासकीय मूल्य 267 रुपये है और विक्रेता उसे 340 रुपये में बेच रहा था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रशासनिक अधिकारियों की जांच में सत्यता पाई जाने के बाद नरसिंहगढ़ रोड बैरसिया स्थित गौर कृषि सेवा केन्द्र को सील किया गया है, जबकि इसके संचालक कमल सिंह गौर के खिलाफ बैरसिया थाने में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पीएस गोयल के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 और धारा 7 के तहत FIR दर्ज कराई गई है।
India News (इंडिया न्यूज),Dhanushkodi's Railway: मोदी सरकार की विरासत के साथ विकास की पहल का सार्थक…
India News(इंडिया न्यूज)Saif Ali Khan Attacked: एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में…
India Champions Trophy Squad: लंबे इंतजार के बाद BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए…
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ 2025 में भारतीय संस्कृति और आस्था का अद्भुत…
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: देश और दुनिया से लाखों श्रद्धालु इन दिनों प्रयागराज…
Uttar Pradesh Murder Case: अपने 1 करोड़ की इंश्योरेंस पॉलिसी में नॉमिनी बना गई अपना…