India News (इंडिया न्यूज़), Ramniwas Rawat: श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा में आयोजित तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम के दौरान BJP के पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी ने मंच से वनमंत्री रामनिवास रावत को भेदभाव न करने की नसीहत दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद थे। सीताराम आदिवासी के तीखे शब्दों और हावभाव ने वहां मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया।
सीताराम आदिवासी ने कहा कि रामनिवास रावत, जो हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं, जब कांग्रेस में थे तो उन्होंने सबको भुला दिया था। उन्होंने कहा, “अब जब वे हमारी सरकार में हैं, तो उन्हें भेदभाव नहीं करना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि आदिवासी समाज अब जागरूक हो चुका है और किसी भी प्रकार का भेदभाव सहन नहीं करेगा। आदिवासी ने यह भी कहा कि वे किसी से नहीं डरते और रामनिवास को अपने समाज के लोगों को समझाने की सलाह दी कि वे लड़ाई-झगड़ा न करें।
पूर्व विधायक के बयान के बाद वनमंत्री रामनिवास रावत ने मंच से संकल्प लिया कि वे किसी के साथ भेदभाव नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें यह पद किसी एक समाज की वजह से नहीं, बल्कि सभी के समर्थन से मिला है। रावत ने सभी को विश्वास दिलाया कि वे बिना किसी भेदभाव के सेवा करेंगे।
रामनिवास रावत के भाजपा में शामिल होने के बाद से ही पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी के मन में असंतोष की खबरें सामने आ रही हैं। पिछले दिनों टिकट की दावेदारी करके आदिवासी ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। संगठन ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन रामनिवास रावत को भाजपा में पचा पाना उनके लिए अब भी मुश्किल साबित हो रहा है। इस कार्यक्रम में रावत पर सार्वजनिक रूप से तंज कसकर उन्होंने एक बार फिर पार्टी के भीतर कलह को उजागर कर दिया है।
Also Read:
India News(इंडिया न्यूज),Delhi news: दिल्ली में एक लड़की अचानक चलती बस से कूद गई और…
Major Jails Of UP: उत्तर प्रदेश की पांच बड़ी जेलों में ऐसी व्यवस्था की जा…
India News(इंडिया न्यूज), lakhimpur kheri tiger attack: उत्तर प्रदेश में भेडिया के बाद अब बाध…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),MP Sudama Prasad: आरा से भाकपा माले सांसद सुदामा प्रसाद ने रेलवे…
रशियन लड़कियों की इस एक चीज के दिवाने हैं भारत के लड़के, देश की इन…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: मधेपुरा में बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कठोतिया में गुरुवार दोपहर…