India News MP (इंडिया न्यूज़),Ratlam: रतलाम जिले के जावरा-नीमच फोरलेन पर बसे गांव परवलिया में प्रशासन ने बुधवार को MPRDC के नोटिस पर सरकारी जमीन पर बने 33 मकानों को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। इस दौरान अधिक संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। गांव परवलिया के लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया लेकिन प्रशासन ने JCB की सहायता से MPRDC की जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाया।

अधिक संख्या में पुलिस बल तैनात

आपको बता दें कि रतलाम के जावरा तहसील में फोरलेन मार्ग पर बसे गांव परवलिया में गुरुवार को प्रशासन ने MPRDC के नोटिस पर शासकीय जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। अतिक्रमण हटाने के पूर्व भी बहुत बार अतिक्रमण कर्ताओं को MPRDC ने नोटिस जारी किए थे। लेकिन अतिक्रमण कर्ताओं ने अतिक्रमण नहीं हटाया जिसके बाद बुधवार को जिला प्रशासन की टीम ने 33 स्थानों से अवैध अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान जावरा SDM त्रिलोचन गौड़ सहित अधिक संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

बिल्डिंग बिना अनुमति नहीं बन सकती

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि MPRDC के नियमानुसार फोरलेन की सेंटर लाइन से 40 मीटर दायरे में कोई भी बिल्डिंग बिना अनुमति नहीं बन सकती। सेंटर लाइन से 22.5 मीटर तक MPRDC की भूमि कहलाती है। टू लेन पर अधिग्रहीत भूमि का दायरा 16 मीटर रहता है। इसी नियम से प्रशासन ने अवैध निर्माण से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। कार्रवाई के समय कुछ लोगों ने विरोध किया, लेकिन प्रशासन की सख्ती के कारण किसी की नहीं चली।

Dengue In MP: मध्य प्रदेश में डेंगू का बढ़ा प्रकोप, आंकड़े जान हो जाएंगे हैरान