India News (इंडिया न्यूज),Ratlam Mahalaxmi Temple: मध्य प्रदेश के रतलाम में स्थित प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर इस बार भी दीपावली पर भक्तों के आभूषण और नोटों से सुसज्जित होकर दमकेगा। हर साल दीपावली पर माता लक्ष्मी का विशेष शृंगार किया जाता है, जिसमें भक्तों द्वारा दिए गए सोने-चांदी के आभूषण और नोटों से मंदिर को सजाया जाता है। यह आयोजन विशेष रूप से दीपोत्सव के दौरान होता है, जो धनतेरस से भाई दूज तक चलता है।

भक्तों की आस्था से होता है विशेष शृंगार

माणकचौक स्थित इस मंदिर में पांच दिवसीय दीपोत्सव के लिए भक्तों द्वारा दी जाने वाली सामग्री जैसे सोने-चांदी के आभूषण, चांदी की सिल्लियां, और पांच से लेकर 500 रुपये तक के नोटों से माता लक्ष्मी का भव्य शृंगार किया जाता है। इस वर्ष 17 अक्टूबर से भक्तों से सामग्री लेना शुरू किया जाएगा। पहले दिन धनतेरस पर ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर के पट खोले जाएंगे और भक्त विशेष शृंगार के दर्शन भाई दूज तक कर सकेंगे।

MP Drugs Supplier: 907 किलो ड्रग्स मामले का फरार आरोपी थाने के सामने खुद को मारी गोली, जानें पूरा मामला

सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष ध्यान

दीपोत्सव के दौरान मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहता है और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी माणकचौक थाने से होती है। मंदिर समिति ने बताया कि सामग्री लौटाने की प्रक्रिया 28 अक्टूबर के बाद टोकन और रजिस्टर में दर्ज जानकारी के आधार पर शुरू की जाएगी।

भक्तों की बढ़ती भागीदारी

2008 के बाद से भक्तों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिससे शृंगार का दायरा भी विस्तृत हो गया है। भक्तों का मानना है कि दी गई सामग्री वापस घर की तिजोरी में रखने से पूरे साल सुख-समृद्धि बनी रहती है।

DUSU Elections News: DUSU रिजल्ट के लिए ABVP ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन, जल्द परिणाम जारी करने की मांग