India News(इंडिया न्यूज),Ratlam Mahalaxmi Temple: मध्य प्रदेश के रतलाम स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर में धनतेरस के शुभ अवसर पर ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर के पट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया। इस अवसर पर मंदिर का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसमें भक्तों द्वारा दिए गए आभूषण, नोट, हीरे और रत्नों से मां लक्ष्मी को सजाया गया। हर साल की तरह इस बार भी दिवाली के लिए मंदिर में तैयारियां कई दिनों पहले से शुरू हो गई थीं, और धनतेरस पर ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4:30 बजे मंदिर का उद्घाटन हुआ।
धनतेरस पर विशेष आकर्षण का केंद्र बनी समृद्धि पोटली, जो इस बार चार साल बाद भक्तों को वितरित की गई। सुबह छह बजे से समृद्धि पोटली का वितरण आरंभ किया गया, जो भाई दूज तक जारी रहेगा। मान्यता है कि इस पोटली को तिजोरी में रखने से व्यापार और घर में सालभर सुख-समृद्धि बनी रहती है। पोटली में एक सीपी, कोडी, एक रुपये का सिक्का, कमल गट्टा, छोटा शंख और अक्षत होते हैं, जिन्हें लच्छे से बांधकर लिफाफे में रखा जाता है।
मंदिर में गणेश अथर्वशीर्ष और श्री सूक्त का पाठ कर पोटलियों का अभिमंत्रण किया गया। इस अवसर पर संत, विद्वान ब्राह्मण और गुरुकुल के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। मंदिर समिति, व्यापारी समिति और श्रीमाली ब्राह्मण समाज ने शृंगार और अन्य व्यवस्थाओं का प्रबंधन संभाला। इस भव्य आयोजन के दौरान कलेक्टर राजेश बाथम भी विशेष आरती में शामिल हुए।
इस दिन मुख्यमंत्री मोहन यादव के रतलाम आगमन का कार्यक्रम था, जिसके लिए मंदिर और शहर में व्यापक तैयारी की गई थी। हालांकि, अंतिम समय में मुख्यमंत्री का दौरा रद्द हो जाने के बाद भी श्रद्धालुओं में किसी प्रकार की कमी नहीं आई, और मंदिर का वातावरण श्रद्धा और उत्साह से भरा रहा।
Delhi Man Suicide: दिल्ली में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार का आरोप- ‘लड़की ने ब्लैकमेल कर…’
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Bhopal: कश्मीर में हो रही बर्फबारी से MP में ठिठुरन…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Raebareli Crime News: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का…