India News (इंडिया न्यूज), Religion Change: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर थाना क्षेत्र के डालमहू गांव में धर्म परिवर्तन कराने का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो हिंदू धर्म से क्रिश्चियन धर्म अपनाने के लिए लालच दे रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं—बलिराम बारेला, उसकी पत्नी अनीता बारेला और राम बारेला।
पैसों, बच्चों की मुफ्त पढ़ाई, पक्के मकान जैसी चीजों का लालच
यह मामला तब सामने आया जब गांव के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र अजय ने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। अजय का कहना है कि पिछले तीन दिनों से यह तीनों लोग उसके घर आकर उसे हिंदू धर्म छोड़कर क्रिश्चियन धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रहे थे। इसके बदले में उन्हें पैसों, बच्चों की मुफ्त पढ़ाई, पक्के मकान और लड़कियों की शादी का लालच दिया जा रहा था। आरोपियों ने अजय को एक-एक हजार रुपये भी दिए थे, और यह आश्वासन दिया था कि अगर वह क्रिश्चियन धर्म अपनाता है, तो उसकी ज़िंदगी सुधर जाएगी।
UP Weather Update: ठंडक और कोहरे का कहर, न्यूनतम तापमान 10℃ तक पहुंचा
तीन आरोपी हुए गिरफ्तार
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में यह भी पता चला कि आरोपियों ने अजय के शरीर से हिंदू धर्म का कलावा कटवा दिया था और घर की मूर्तियां फेंकवाई थीं।
धर्म परिवर्तन के नाम पर लालच देकर लोगों को बहकाना
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि धर्म परिवर्तन के नाम पर लालच देकर लोगों को बहकाना गैरकानूनी है और समाज में इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इलाहाबाद HC में आज ASI सर्वे वाली मांग पर होगी सुनवाई! जानें डिटेल में..