India News MP (इंडिया न्यूज़),Road Accident: राजस्थान के बूंदी में आज सुबह भयनाक भीषण सड़क हादसा हुआ। बता दें कि इस हादसे में MP के देवास जिले के 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हो गए। आपको बता दें कि सभी लोग खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहे थे. वहीं CM डॉ.मोहन यादव ने इस दुखद घटना पर शोक जताया है और मृतकों के घर वालो को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
सड़क हादसा हुआ
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के बूंदी जिले के हिंडोली थाना इलाके में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। तालाब गांव के नजदीक ओवरब्रिज के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कार में सफर कर रहे 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. टक्कर काफी तेजत थी कि कार का अगला हिस्सा टूटकर चकनाचूर हो गया। वहीं कार में सवार यात्री उसमें बुरी तरह फंस गए। पुलिस ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद सभी शवों को बाहर निकाला। और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
परिवार को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता
CM मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि MP के देवास जिले के 6 दर्शनार्थियों की खाटू श्याम जी के दर्शन करने जा रहे समय राजस्थान के बूंदी जिले में सड़क हादसे में असमय मृत्यु का बड़ा दुःखद समाचार मिल रहा है। हादसे में घायलों के समुचित इलाज के लिए राजस्थान सरकार के संपर्क में बने हुए है। बाबा महाकाल दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति दे। MP सरकार की ओर से मृतकों के परिवार को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता देने के आदेश दिए हैं। दुःख की इस बड़ी घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं’।
Indore: पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, वक्फ बोर्ड वालों की मनमानी नहीं चलेगी