India News MP (इंडिया न्यूज़), Road Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। हादसे में एक स्कूली रिक्शा पलट गया, जिसमें सवार 6 बच्चों में से एक मासूम की मौत हो गई। बाकी पांच बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Read More: Accident In Sikar: दर्दनाक सड़क हादसा! कार और ट्रेलर की टक्कर में कई लोगों की मौत
रिक्शे की स्पीड अधिक थी
जानकारी के अनुसार, हादसा तब हुआ जब रिक्शा चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। रिक्शा के पलटने से बच्चे उसके नीचे दब गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों को रिक्शा से बाहर निकाला और घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि रिक्शा की किसी वाहन से टक्कर नहीं हुई थी, फिर भी यह भीषण हादसा हो गया और एक मासूम की जान चली गई।
कार्रवाई जारी
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रिक्शा तेज गति में था, जिसके कारण चालक ने संतुलन खो दिया और हादसा हुआ। वहीं, रिक्शा चालक ने इस बात से इंकार किया है कि रिक्शा तेज गति में था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी संभावित कारणों का पता लगाने में जुटी है। इस हादसे ने मासूम बच्चे के परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस पूरे मामले का गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही हादसे की वास्तविक वजह सामने आने की उम्मीद है।