India News MP (इंडिया न्यूज़) MP News: प्रदेश के मुरैना कोतवाली थाना इलाके में बैंक में पैसा जमा करने जा रहे व्यापारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता से तीन नकाबपोश बदमाशों ने 8.5 लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों ने स्कूटर को टक्कर मारकर व्यापारी को गिराया और पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

ये है पूरा मामला 

जानकारी के मुताबिक, मुरैना में बैंक में पैसे जमा करने जा रहे व्यापारी के स्कूटर को कट मार कर तीन बाइक सवार बदमाश पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। यह पूरी घटना घटनास्थल के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पराग ऑयल मिल के सामने की है, जहां राजश्री गुटखा के डीलर राजेंद्र प्रसाद गुप्ता दुकानदारों से रकम वसूली करके स्कूटर से बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पराग ऑयल मिल के सामने काले कलर की स्प्लेंडर बाइक से तीन नकाबपोश बदमाश आए और उन्होंने डॉलर राजेंद्र प्रसाद के स्कूटर को कट मारा जिससे वह नाले में जा गिरे। उसके बाद स्कूटर में पैरों के पास में रखे 8 लाख 50 हजार रुपये से भरे बैग को छीन कर बदमाश फरार हो गए। इन बदमाशों का डीलर राजेंद्र प्रसाद में पीछा भी किया, लेकिन वह पकड़ने में नाकाम रहे।

कहा बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था

तो वहीं, इसके बाद पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविंद्र ठाकुर सहित कोतवाली थाने की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया, उसके बाद चारों तरफ इन बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीमें गठित करके रवाना करदी है। तो वहीं, व्यापारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता का कहना है कि, मैं बैंक में पैसे जमा करने के लिए जा रहा था। तभी एक बाइक पर सवार होकर के आए तीन बदमाशों ने मेरी स्कूटर को टक्कर मारी उसके बाद मैं गिर गया, तभी यह बदमाश रुपए से भरे बैग को छीन कर के भाग निकले जिसमे 8 लाख 50 हजार रुपए भरे हुए थे और मैं बैंक में जमा करने के लिए जा रहा था। तभी पराग ऑयल मिल के सामने इन बदमाशों की घटना को अंजाम दिया है।

Chhattisgarh Elephant: छत्तीसगढ़ में हाथी का आंतक! सूंड से उठाकर बुजुर्ग को पटका मौके पर हुई मौत