India News MP(इंडिया न्यूज) MP Crime: मध्य प्रदेश के भोपाल में तीन दिन से लापता बच्ची का शव एक फ्लैट में पड़ा मिला। दरअसल मासूम बच्ची के लापता होने के बाद परिजन और पुलिस ने तलाश शुरू की लेकिन बच्ची नहीं मिली। पुलिस ने टीम बनाकर शहर में बच्ची की तलाश कर रही थी। गुरुवार को बच्ची का शव बंद फ्लैट में पानी की टंकी से बरामद हुआ। फिलहाल मामले में बच्ची के साथ दुष्कर्म या हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद रिपोर्ट आने पर मामले का खुलासा होगा।
क्या है पूरी घटना
जानकारी के मुताबिक 5 साल की बच्ची मंगलवार को घर से निकली थी। वह पास में रहने वाली अपनी दादी के पास जाने की बात कहकर निकली थी। इसके बाद बच्ची न तो घर आई और न ही अपनी दादी के पास पहुंची। इसके बाद परिजनों ने आसपास के इलाके में बच्ची की तलाश शुरू की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। इसके बाद परिजनों ने थाने में बच्ची के अपहरण का मामला दर्ज कराया। शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी गई।
शव सड़ने के कारण अभी यह पता नहीं चल पाया
पुलिस ने देर रात पास में रहने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। इसके बाद गुरुवार को मासूम बच्ची का शव बरामद हुआ। जिस फ्लैट में बच्ची का शव मिला, उसमें रहने वाला युवक किराएदार है और पहली मंजिल पर रहता है। मासूम बच्ची का शव पूरी तरह से सड़ चुका है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव सड़ने के कारण अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उसकी मौत कैसे हुई, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Delhi Air Pollution: दिल्ली में ड्रोन से होगी वायु प्रदूषण की निगरानी, 13 हॉट-स्पॉट पर होगी तैनाती
चीन के मिजाज में आए इस परिवर्तन को कई लोग समझ नहीं पा रहे हैं।…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में अब लगभग एक…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है।…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग ने प्रदेश के निचले…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर एक बार फिर प्रदूषण और शीतलहर की चपेट…