India News (इंडिया न्यूज़),Indore News: इंदौर स्थित IT और बीपीओ कंपनी टास्कस में बुधवार रात उस वक्त हंगामा मच गया, जब कंपनी ने 300 से ज्यादा कर्मचारियों को प्रोजेक्ट बंद होने और जांच के नाम पर नौकरी से निकाल दिया। इसके बाद कर्मचारियों ने कंपनी के बाहर प्रदर्शन किया। कई कर्मचारी रोते हुए HR विभाग से नौकरी पर वापस रखने की गुहार लगाते नजर आए, लेकिन कंपनी ने केवल नियमों का हवाला देकर उन्हें चलता कर दिया। जब विवाद बढ़ा तो कंपनी की सुरक्षा टीम ने खजराना पुलिस को मौके पर बुलाया। कर्मचारियों ने बड़ा आरोप लगाया कि कंपनी बार-बार नियमों का सहारा लेकर किसी न किसी प्रोजेक्ट के समाप्त होने पर1 साथ सैकड़ों कर्मचारियों को केवल 13 दिनों के नोटिस पर नौकरी से निकाल देती है। इस बार भी कंपनी ने ऐसा ही किया।
शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी
आपको बता दें कि इस घटना में कंपनी ने कहा कि प्रोजेक्ट में करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा हुआ है। कंपनी ने इस मामले में जांच का हवाला देते हुए कर्मचारियों को नियमों के आधार पर टर्मिनेट करने की बात बोली। पुलिस को बुलाकर सभी प्रदर्शनकारियों को कंपनी परिसर से बाहर कर दिया गया और खजराना पुलिस ने उन्हें थाने में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी।
आत्महत्या तक के विकल्प का जिक्र किया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारी अभिनव ने अपनी पीड़ा साझा करते हुए बताया कि अचानक नौकरी से निकाल दिए जाने के कारण उनके जैसे कई लोग गंभीर संकट में हैं। हर किसी की EMI, परिवार का खर्च और अन्य जिम्मेदारियां भी हैं। एका एक नौकरी छिन जाने से अब कोई दूसरी कंपनी भी उनको नौकरी पर रखने को तैयार नहीं होगी। कुछ कर्मचारियों ने अपनी स्थिति को इतना खराब बताया कि उन्होंने आत्महत्या तक के विकल्प का जिक्र किया।