India News (इंडिया न्यूज़) MP News:  मध्य प्रदेश में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने लड़की का पासपोर्ट अपने पास रख लिया और विरोध करने पर वापस करने से इनकार कर दिया।

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि 24 अक्टूबर को रूसी लड़की आइसिस यूलिया को बार में डांस करने के कॉन्ट्रैक्ट पर भारत बुलाया गया था। लेकिन जब उसने बार-बार अश्लील डांस करने से इनकार किया तो  युवक ने उसका पासपोर्ट अपने पास रख लिया ।जानकारी के मुताबिक यूलिया को भारत बुलाने वाला युवक दीपू के रुप में पहचान हुई।

अश्लील डांस करने का दबाव

वहीं ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित एक बार में युवती को भेजा था। वहीं ग्वालियर पहुंचने पर अश्लील डांस करने का दबाव यूलिया पर डाला गया। वहीं इस पर जब यूलिया ने मना किया और रूस वापस जाने की बात की तो पासपोर्ट देने से मना कर दिया।

नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड Himansh Kohli ने रचाई शादी, एक्टर की दुल्हन देख हटा नहीं पाएंगे अपनी नजरें

UP में SDM की गाड़ी के बोनट पर नाचने लगी युवती… मचा बवाल, देखें वायरल हो रहा वीडियो