India News MP (इंडिया न्यूज), Sagar News: सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी लापता नाबालिग बेटी की तलाश में पुलिस की नाकामी पर विरोध जताते हुए नेशनल हाइवे 44 पर जाम लगा दिया। यह घटना बुधवार सुबह की है जब व्यक्ति अचानक सड़क के बीचों-बीच बैठ गया और कुछ ही देर में उसके परिवार के अन्य सदस्य भी उसके साथ आकर बैठ गए। इस विरोध के चलते हाइवे पर वाहनों का आवागमन थम गया और दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

Patna Air Pollution: AQI 200 से ऊपर! प्रदूषित हवा से बढ़ा खतरा, जानें प्रशासन का एक्शन

जानें पूरा मामला

दरअसल, यह पिता अपनी बेटी के लापता होने से बेहद परेशान था। एक महीने पहले उसकी नाबालिग बेटी घर से गायब हो गई थी, जिसके बाद उसने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसे लगातार आश्वासन दिया कि वे उसकी बेटी को खोजने का प्रयास कर रहे हैं, परंतु कोई ठोस परिणाम नहीं निकला। इंतजार करते-करते एक माह गुजर गया और जब कोई सुराग नहीं मिला तो मजबूर होकर पिता ने सड़क जाम करने का निर्णय लिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही देवरी थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।

मामले की जांच जारी

वहां टीआई संधीर चौधरी ने उस व्यक्ति को समझाने की कोशिश की और पुलिस द्वारा अब तक किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी दी। बातचीत के बाद व्यक्ति ने जाम हटाने का निर्णय लिया और सड़क पर लगा जाम समाप्त हुआ।इस पूरे घटनाक्रम के कारण सड़क पर लगभग एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा और वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। इस घटना से एक बार फिर लापता बच्चों की खोज में पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हुए हैं, और ऐसी घटनाओं से प्रशासन के प्रति जनता में नाराजगी बढ़ रही है।

SC ने घर गिराने के लिए योगी सरकार को लगाई फटकार! इतने लाख मुआवजा देने का दिया आदेश