India News MP (इंडिया न्यूज़),Sagar: मध्य प्रदेश के सागर जिले की खुरई विकासखंड के गढ़ौला जागीर गांव में अंत्येष्टि के समय चिता को सही तरीके से जलाने के लिए पेट्रोल छिड़कना बहुत भारी पड़ गया। आपको बता दें कि आग भड़क गई और इसकी चपेट में आकर 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सागर रेफर कर दिया गया है।
हालत स्थिर बनी हुई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कि खुरई थाना क्षेत्र के गढ़ौला जागीर गांव में मंगलवार की शाम 6 बजे अंत्येष्टि के समय चिता में आग काफी धीमी जल रही थी, जिसको बढ़ाने के लिए चिता में पेट्रोल डाल दिया गया । जिसकी चपेट में आने से 35 साल का युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल अनिल चढ़ार ने कहा कि अपने दोस्त के बेटे की अंत्येष्टि में गया था। चिता ठीक से नहीं जली तो कुछ बच्चे उसमें डालने के लिए गलती से मिट्टी के तेल की जगह पेट्रोल लेकर आए। उन्होंने जैसे ही बोतल से चिता पर पेट्रोल छिड़का आग भड़क गई और साथ में बोतल में भी आग लग गई। जिससे वे बच्चे घबरा गए और जलती हुई बॉटल दूर फेंकने की जगह बाहर की तरफ फेंकी जो उसके ऊपर जा गिरी इसकी चपेट में आने से वह बुरी तरह से आग से घिर गया। आपको बता दें कि किस्तम अच्छी थी कि तुरंत आग बुझा दी गई। फिर भी अनिल लगभग 60 प्रतिशत से अधिक झुलस गया। उसे इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर ले गए , जहां उसका उपचार हो रहा है। उसकी हालत काफी स्थिर बनी हुई है।