India News MP (इंडिया न्यूज़),Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर जिले के खुरई शहरी थाना पुलिस ने खुरई रजवांस रोड पर 12 पेटी देशी शराब ले जा रहे लोडिंग वाहन को कब्जे में लिया है। इस दौरान पुलिस ने 1 आरोपी को भी हिरासत में लिया है। , जबकि 1 अन्य आरोपी भाग गया है।
सौरभ यादव के रूप में पहचाना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने कहा कि गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को सूचना मिली थी कि रजवांस की ओर से 1 पिकअप वाहन में अवैध शराब खुरई की ओर लाई जा रही है साथ ही पुलिस ने मुड़िया गांव के पास घेराबंदी की, जिससे पिकअप को छोड़कर 2 लोग अंधेरे में भाग गए। पुलिस ने उनमें से 1 को मुड़िया निवासी सौरभ यादव के रूप में खोज लिया है।
वाहन की कीमत लगभग 5 लाख रुपये
वाहन मालिक की पहचान करने पर खुरई के गढ़ोला नाका निवासी कपिल चढ़ार को हिरासत में लिया गया । कपिल चढ़ार और 1 अन्य पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जब्त की गई शराब की कीमत 72 हजार रुपये है और पिकअप वाहन का मूल्य लगभग 5 लाख रुपये है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध हो गया है और उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Delhi Passport News: दिल्ली में पासपोर्ट सेवा पर ब्रेक, ITO ऑफिस एक महीने के लिए बंद