India News MP (इंडिया न्यूज़),Sagar: मध्य प्रदेश के सागर जिले के राहतगढ़ थानांतर्गत बुधवार शाम 7:30 बजे गांव सेमरा कलां के नजदीक बाइक से जा रहे 2 युवकों पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की । हमले में 1 व्यक्ति घायल हो गया। बता दें कि घायल युवक को एंबुलेंस से बीएमसी लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। युवक को पेट में गोली लगी थी, जो अंदर धंस गई थी। मृतक जैसीनगर थाना के मूडरी गांव का रहने वाला था और उसका नाम कुंवर सिंह गोंड है।

कुंवर सिंह को अस्पताल ले गए

आपको बता दें कि मृतक के भाई वृंदावन ने कहा कि घटना के समय कुंवर सिंह के साथ गांव का ही निवासी गोविंद पटेल मौजूद था। गोविंद घटना के समय कुंवर सिंह के साथ बाइक पर सवार था। उसने कहा कि वे दोनों ग्राम मुसरहाई ट्रैक्टर लेकर गए थे और वहां से बाइक से लौट रहे थे। वे ग्राम सेमरा कलां के नजदीक पहुंचे इस दौरान रास्ते में 2 अज्ञात लोग बिना नंबर की बाइक पर आए और असलहे से फायर कर दिया। गोली कुंवर सिंह को लगी, इसके बाद हमलावर भी भाग गए। वहीं, गोली लगने से कुंवर घायल हो गया। उसने इसकी जानकारी घरवालों और अन्य लोगों को दी, जिसके बाद कुंवर सिंह को अस्पताल ले गए।

गांव की सरपंच का बेटा था

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मृतक कुंवर सिंह गोंड वर्तमान में गांव की सरपंच का बेटा था। उसकी मां गायत्री गांव की सरपंच हैं। घटनाक्रम में मृतक के परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। गुरुवार को मृतक का पोस्टमार्टम हो रहा है।

ये क्या! मुस्लिम पिता ने बेटी के शादी के कार्ड पर छपवा दी ऐसी चीज…जिसे देखते ही बाग-बाग हो उठा हिंदू भाइयों का चेहरा, देखें तस्वीर