India News (इंडिया न्यूज़),Sahara India Scam: कटनी जिले में सहारा इंडिया के निवेशकों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय का घेराव किया। सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए मुख्य गेट पर चढ़ने की कोशिश की। स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल कर उन्हें तितर-बितर किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि विजयराघवगढ़ के विधायक संजय पाठक ने सहारा इंडिया की करोड़ों की जमीनें कौड़ियों के दाम पर खरीदी हैं, जिससे निवेशकों की राशि लौटाने में बाधा उत्पन्न हुई है।
जांच में हुआ खुलासा
कांग्रेस के युवा जिला अध्यक्ष अंशु मिश्रा ने बताया कि भोपाल में हुई जांच एजेंसियों की रेड में यह सामने आया है कि सहारा इंडिया की जमीनें त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप जैसी कंपनियों के जरिए सस्ते दामों में बेची गईं। आरोप है कि संजय पाठक और उनके परिजनों ने इन सौदों से सीधा लाभ उठाया। इस धोखाधड़ी के कारण सहारा निवेशकों को उनके पैसे लौटाने की प्रक्रिया बाधित हुई है।
प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई
तहसील कार्यालय के घेराव के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग किया। वाटर कैनन से उन्हें हटाया गया और कई लोगों को हिरासत में लिया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सहारा निवेशकों के साथ हो रही धोखाधड़ी में विधायक संजय पाठक की भूमिका स्पष्ट है।
सरकार पर उठे ये सवाल
युवा कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार ने निवेशकों की रकम लौटाने का वादा किया था, लेकिन यह मामला निवेशकों के हितों पर सीधा प्रहार है। उन्होंने इस घोटाले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। प्रदर्शन ने इस मुद्दे को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है।
MP News: पूर्व CM दिग्विजय सिंह का आरोप, मध्यप्रदेश में चरम पर है भ्रष्टाचार, PM से कार्रवाई की मांग