India News (इंडिया न्यूज),Sanjay Pathak News: मध्य प्रदेश के दूसरे सबसे अमीर विधायक संजय पाठक के आधार कार्ड से छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें उनकी जान को खतरा होने की आशंका जताई गई है। पाठक ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर दिलीप कुमार यादव और एसपी अभिजीत रंजन से की है। शिकायत में बताया गया है कि उनके आधार कार्ड में दिल्ली से छेड़छाड़ की गई है, जिसमें उनका पता कटनी से बदलकर पंजाब के जीरकपुर कर दिया गया। इस छेड़छाड़ का पता तब चला जब बैंक अधिकारियों ने उनके आधार कार्ड की जांच की, जिसमें गलत पता दिखाई दिया।
विधायक पाठक ने कहा कि उन्हें तीन दिन पहले बैंक के अकाउंटेंट ने उनके आधार कार्ड का पता बदला होने की जानकारी दी। इसके बाद जांच में पता चला कि उनका आधार कार्ड दिल्ली से 50 रुपये के चालान पर बदला गया है। आधार में उनके फोन पर ओटीपी आया था, लेकिन उन्होंने इसे न तो किसी से साझा किया और न ही इसका उपयोग किया।
Ujjain News: राहुल बन गरबा में पहुंचा ‘फिरोज’, पकड़ाया तो जेब से निकला अश्लील सामान, फिर लोगों ने …
संजय पाठक ने दावा किया कि उन्हें पहले से ही धमकियां मिल रही थीं और उन्हें अपनी जान को खतरा महसूस हो रहा है। उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिनों से कटनी, जबलपुर और भोपाल में उनके आसपास संदिग्ध लोग नजर आ रहे हैं। इस कारण यह मामला सिर्फ आधार की छेड़छाड़ तक सीमित नहीं है, बल्कि उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता उत्पन्न हो गई है।
विधायक संजय पाठक ने कलेक्टर और एसपी को लिखित शिकायत दी, जिसके बाद साइबर सेल को इस मामले की जांच सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक एएसपी संतोष डेहरिहया ने बताया कि आधार कार्ड में बदलाव करने वाले का पता लगाया जा रहा है। अब तक की जांच में यह छेड़छाड़ दिल्ली से की गई है।
इस मामले में अब विधायक के आधार कार्ड को सही कर दिया गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.