India News (इंडिया न्यूज),Saurabh Sharma Case Update: पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में उनके 7 ठिकानों पर छापेमारी की। कार्रवाई में 100 से ज्यादा ईडी के अधिकारी शामिल हैं। यह छापेमारी सौरभ शर्मा, उनके रिश्तेदारों और सहयोगियों के घरों पर की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, सौरभ शर्मा के कारोबार से जुड़े अहम दस्तावेजों के साथ-साथ बड़ी मात्रा में सोना-चांदी और नकदी भी बरामद हुई है। ईडी अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान 2 से अधिक लॉकरों को तोड़ा और उनमें छुपाई गई संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज जब्त किए।
इस मामले में सौरभ शर्मा के रिश्तेदार और जबलपुर के जाने-माने बिल्डर रोहित तिवारी भी जांच के दायरे में हैं। रोहित तिवारी के शास्त्री नगर स्थित आलीशान बंगले में ईडी ने छापा मारा। बताया जा रहा है कि तिवारी के जरिए सौरभ शर्मा ने बड़ी मात्रा में पैसा निवेश किया था। तिवारी की टाउनशिप परियोजनाएं शहर के गढ़ा और चौकीताल इलाकों में स्थित हैं।
ईडी की टीम ने रोहित तिवारी और उनके परिवार से पूछताछ की। रोहित तिवारी के घर के बाहर सीआरपीएफ की सुरक्षा तैनात की गई है। यह मामला तब और गहराया जब हाल ही में सौरभ शर्मा के घर से करोड़ों की नकदी और कई किलो सोना-चांदी बरामद किया गया था। ईडी की इस कार्रवाई ने प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है। लोकायुक्त और आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद अब ईडी की जांच से सौरभ शर्मा की संपत्ति और लेन-देन का नेटवर्क उजागर हो रहा है। इस मामले की अच्छे से जांच की जारी है।
वहीं इस मामले में ईडी को सौरभ शर्मा के दफ्तर से कई अहम सुराग मिले। टीम को दफ्तर में तालाबंद अलमारी और कागजात मिले है। जिसके चलते ईडी ने ताला खोलने वाले को बुलाया है। इसी के साथ सीसीटीवी कैमरे की हार्डडिस्क की खंगाली जा रही हैं।
Manmohan Singh Funeral Updates: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News:मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश…
Manmohan Singh Death: कांग्रेस से शिवसेना नेता बने संजय निरुपम ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री…
Kidney Failure Symptoms: किडनी हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है जो खून को छानकर…
Aaj ka Rashifal: शनिवार, 28 दिसंबर को शश राजयोग के प्रभाव से कई राशियों को…
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi: राजधानी दिल्ली के उपभोक्ताओं का नए साल में बिजली बिल कम आयेगा।…