India News MP(इंडिया न्यूज) MP News: भारी बारिश के चलते मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कल 13 सितंबर को स्कूल बंद रहेंगे। यह आदेश सरकारी और निजी दोनों स्कूलों के लिए है। मध्य प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर और दमोह जिला प्रशासन ने भी आज स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है।
कल बंद रहेंगे स्कूल
जानकारी के मुताबिक छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे खबर की पुष्टि के लिए एक बार अपने स्कूल से संपर्क करें। गौरतलब है कि भोपाल में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है। इसे देखते हुए अधिकारियों ने आज कक्षा 1 से 5 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों और आंगनबाड़ियों में छुट्टी घोषित कर दी है। वहीं ग्वालियर और दमोह जिलों के लिए जारी आदेश के मुताबिक, स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी दो दिन बंद रहेंगे
यूपी में भी बंद रहेंगे स्कूल
वहीं आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 12 और 13 सितंबर 2024 दोनों दिन छुट्टी घोषित की गई है। राजस्थान में भी कल रामदेव जयंती, खेजड़ली शहादत और तेजा दशमी दिवस के कारण स्कूल बंद हैं। इस अवसर पर सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। इसके साथ ही जालौन, औरैया, ललितपुर, झांसी, अलीगढ़, हाथरस, एटा और कन्नौज के स्कूलों में भी दो दिन की छुट्टी घोषित की गई है।
MP News:बारिश बना काल! मध्य प्रदेश के दतिया में राजगढ़ किले की दीवार गिरने 7 लोगों की दर्दनाक मौत
MP Road News:मध्य प्रदेश के लिए बड़ी खुशखबरी! जल्द ही अलग-अलग जिलों में दिखेंगी नई सड़के